Raksha Bandhan 2018: क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने ट्वीट्स से अक्सर फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कीं, जिस पर उन्हें फैंस ने काफी सराहा है। रक्षाबंधन के मौके पर गंभीर ने अबीना अहर और सिमरन शेख नाम की दो ट्रांसजेंडर्स से राखी बंधवाई। गंभीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “औरत या मर्द होना ज्यादा मायने नहीं रखता, इंसान होना सबसे ज्यादा मायने रखता है।”

गंभीर अपने एनजीओ के जरिए सामाजिक कार्य करते रहे हैं। इसके अलावा सैनिकों की मदद के लिए भी अक्सर हो आगे आए हैं। सुकमा में हुए एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। इस हादसे में शहीदों के बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च उठाने का एलान किया था। बता दें कि गौतम गंभीर पहले भी भारतीय सुरक्षा बलों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। बलिदान और देश के प्रति समर्पण के कारण ही गंभीर सुरक्षा बलों का बेहद सम्मान करते हैं और उन्हें देश के जवानों को सच्चा हीरो मानते हैं।

गौतम गंभीर 58 टेस्ट की 104 पारियों में 5 बार नाबाद रहते 4154 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक, 22 अर्धशतक और 1 दोहरे शतक जड़ा है। बात अगर 147 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 11 बार नाबाद रहते हुए गंभीर 5238 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 11 सेंचुरी और 34 फिफ्टी लगाए। वहीं टी20 में कोहली 37 मुकाबलों में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बना चुके हैं। गंभीर ने अपना आखिरी वनडे 2013, जबकि लास्ट टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।