जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बना। ये रिकॉर्ड किसी खिलाड़ी की प्रतिभा के दम पर नहीं बना बल्कि ये वजन के चलते बना है। दरअसल, इस मैच में दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर ने अपना डेब्यू किया है। वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में रहकीम कार्नवाल ने अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना डेब्यू किया। उनका वजन करीब 143 क्रिलोग्राम है और उनकी हाइट 6 फुट 5 इंच है। इसके चलते उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है।
टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू करते ही रहकीम दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने इतने वजन के साथ क्रिकेट में अपना डेब्यू किया हो। क्रिकेट इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा वजन के खिलाड़ी के तौर पर बरमूडा के खिलाड़ी ड्वेन लेवेरोक का नाम था। लेवेरोक ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में क्रिकेट खेला था। उस दौरान उनका वजन 127 किलो ग्राम था। ऐसे में अब 26 वर्षीय रहकीम ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रहकीम की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं है उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.90 की औसत से 260 विकेट ले चुके है और 24.43 की औसत से 2224 रन बना चुके हैं।
डेब्यू भी रहा शानदारः रहकीम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज भी शानदार अंदाज में किया है। उन्होंने पुजारा जैसे दिग्गज टेस्ट मैच खिलाड़ी का विकेट चटकाया। इसके साथ ही मैदान पर फुर्ती दिखाते हुए दो शानदार कैच भी लपके। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 318 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारत की नजर जहां जीत के साथ सीरीज को क्लीन स्विप करने की होगी तो वहीं विंडीज किसी भी सूरत में ये मैच जीतना चाहेगी।