Indian Comedian Raju Srivastava: प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सितंबर 2022 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। राजू 58 वर्ष के थे। वह 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे। कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव का क्रिकेट से भी अलग तरह का जुड़ाव था।

द ग्रेट इंडिया लॉफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने एक बार कॉमेंटेटर्स की मिमिक्री की थी। तब शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने उनसे कहा था कि भाई तुम मेरे पेट पर लात क्यों मार रहे हो? इस पर राजू श्रीवास्तव ने जो जवाब दिया था, वह सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा शो के दूसरे जज शेखर सुमन भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए थे।

राजू श्रीवास्तव ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि टीवी वालों की पेमेंट आधी कर देनी चाहिए। वह इतनी डिटेल में बताते हैं, ऐसा लगता है कि दो मैच की कॉमेंट्री कर रहे हैं और बीच-बीच में कहीं चले जाते हैं।’ इतना कहने के बाद राजू ने कॉमेंटेटर्स की मिमिक्री करना शुरू की।

राजू को बोलते हुए कुछ ही सेकंड हुए होंगे कि नवजोत सिंह सिद्धू बोले, ‘राजू भाई, मुझे इस बात पर एतराज है। मैंने कभी स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं की, तो फिर तुम कॉमेंट्री करके मेरे पेट पर क्यों लात मार रहे हो यार? हद हो गई तुम्हारी यार?’

इस पर राजू श्रीवास्तव ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू की नकल उतारते हुए कहा, ‘नहीं जी वह मैं नहीं कर सकता। आप तुस्सी ग्रेट हो।’ इसके बाद राजू श्रीवास्तव फिर कॉमेंटेटर्स की मिमिक्री करने और नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन ठहाका लगाकर हंसने लगे।

इस तरह एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि जब उन्हें शॉट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, इसके बावजूद जब भी उन्हें मौका मिलता था वह क्रिकेट कॉमेंट्री करते थे। राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि शुरुआती दिनों में उन्हें गली क्रिकेट में मैचों की कॉमेंट्री के लिए बुलाया जाता था।

उन्होंने कहा था, वह मैच में खेले गए शॉट्स के बारे में ज्यादा नहीं बता सकते थे, लेकिन वह खिलाड़ियों के बारे में बात करते थे, क्योंकि वह उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते थे। राजू श्रीवास्तव ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि उनका यह अंदाज लोगों को उनकी ओर आकर्षित करता था।