राजीव नैय्यर, ये नाम शायद आज कहीं गुमनामी में खो गया है मगर हिमाचल प्रदेश के इस पहले कप्तान ने 18 साल पूर्व 3 नवंबर 1999 को वो रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं सका है। नैय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 200 साल के इतिहास में पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रणजी मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 1015 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। इससे पहले ये कीर्तिमान हनीफ मोहम्मद के ना था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सन् 1957 में 970 मिनट तक बैटिंग की थी।

31 अक्टूबर-3 नवंबर 1999 के बीच चंबा पुलिस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रंजीत बाली (80) और कवलजीत सिंह (38) की मदद से 249 रन बनाए। इस दौरान जे. राय 64/3 और शक्ति सिंह 42/2 ने कसी हुई गेंदबाजी की वहीं हिमाचल प्रदेश की ओर से राजीव नैय्यर ने क्रीज पर अपना खूंटा ही गाढ़ लिया। उन्होंने 1015 मिनट तक मैदान में टिक 728 गेंदों का सामना करते हुए अकेले 271 रन की पारी खेली।

राजीव नैय्यर की इस पारी की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने पहली इनिंग में 567 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हो गया। बता दें कि 1986/87 में प्रथम श्रेणी मैचों में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 2006 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस दौरान उन्होंने 96 फर्स्ट क्लास मैचों की 175 पारियों में 6881 रन बनाए थे।

अपने परिवार के साथ राजीव नैय्यर।

उन्होंने 20 शतक और 32 अर्धशतक भी जड़े। वहीं बात अगर लिस्ट ए की करें तो 50 मैचों की 46 पारियों में राजीव नैय्यर ने 1141 रन बनाए मगर विश्व कीर्तिमान रचने वाला ये बल्लेबाज कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सका।