इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं। पहली पारी में अभी भी इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस से 338 रन पीछे चल रही है। भारत की तरफ से पहली पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार शतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि नवदीप सैनी उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
रजत पाटीदार ने खेली नाबाद 140 रन की पारी
इस मैच में इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहली पारी में इंडिया ए के खिलाफ 8 विकेट पर 553 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। लायंस की तरफ से कीटन जेनिंग्स ने 154 रन की जबकि कप्तान जोश बोहनोन ने 125 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए। इसके जवाब में भारत की पारी की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन सिर्फ 4 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं उनका साथ देने आए ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन भी शून्य के स्कोर पर निपट गए।
भारत के दो विकेट सिर्फ 18 रन के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाल लिया और एक तरफ से लायंस के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी। उन्हें दूसरे छोर से किसी भी खिलाड़ी का ज्यादा साथ नहीं मिल पाया और सरफराज खान 4 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं प्रदोश पॉल भी जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस मैच में केएस भरत का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वह 15 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। रजत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 132 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 18 चौकों की मदद से नाबद 140 रन बनाए।