IPL 2022 RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 13वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
आरसीबी की इस जीत में दिनेश कार्तिक और शाहबाद अहमद ने अहम भूमिका निभाई। दिनेश कार्तिक ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाए। शाहबाज अहमद 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए।
दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कार्तिक और शाहबाज ने छठे विकेट के लिए 32 गेंद में 67 रन की साझेदारी की। एक समय आरसीबी ने 12.3 ओवर में सिर्फ 87 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट नवदीप सैनी के हिस्से आया।
इससे पहले राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 47 गेंद में नाबाद 70 रन और शिमरन हेटमायर ने 31 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए। बटलर और हेटमायर ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंद में 83 रन की नाबाद साझेदारी की। बटलर और हेटमायर ने आखिरी 5 ओवर में 66 रन जोड़े। इसके साथ ही ऑरेंज कैप भी जोस बटलर के पास आ गई।
जोस बटलर ने अपनी पारी के दौरान एक भी चौका नहीं लगाया, लेकिन 6 छक्के लगाए। हेटमायर ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स किसी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं थीं। यह थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Indian Premier League, 2022
Rajasthan Royals
169/3 (20.0)
Royal Challengers Bangalore
173/6 (19.1)
Match Ended ( Day – Match 13 )
Royal Challengers Bangalore beat Rajasthan Royals by 4 wickets
IPL 2022, RR vs RCB Live Score: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारत में एक दूसरे के खिलाफ 8-8 मैच जीते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हरफनमौला शाहबाज अहमद ने टॉस से पहले कहा था, ‘इस सीजन हमारी टीम बहुत बढ़िया है। हमारी टीम के कप्तान भी बहुत कूल हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक ओस ने अहम भूमिका निभाई है। इसी कारण मुझे अपने स्पेल में जितने भी ओवर मिलते हैं, मैं उसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश करता हूं। राजस्थान अच्छी टीम है। हालांकि, हमारी तैयारी भी काफी अच्छी है। हमारी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। हम डेथ में बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं।’
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
पिछले मैच से पहले रवि शास्त्री ने विराट कोहली को स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट लगाने की सलाह दी थी। इस मैच से पहले शस्त्री ने कोहली को विकेट पर रुकने की सलाह दी है। विराट कोहली का यही स्वाभाविक खेल है। शास्त्री ने कहा कि कोहली अभी हर गेंद को मारने की कोशिश कर रहे हैं।
टॉस से पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, ‘हमने एक टीम के रूप में बढ़िया शुरुआत की है। हमारी प्लानिंग भी खास है। गेंद को अगर बढ़िया लेंथ पर पिच करवाया जाए और लय सही हो तो जरूर मदद मिलती है। मैं अपने खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं। लसिथ मलिंगा से हमें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। आज के मैच में जीत हासिल करने के लिए हम अपना शत प्रतिशत देंगे।’
युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल और नवदीप सैनी की तिकड़ी आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थी। हालांकि, आज ये तीनों अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलेंगे। युजवेंद्र चहल कई मौकों पर आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित हो चुके हैं। ऐसे में उनके और विराट कोहली के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।
IPL 2022, RR vs RCB Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं। इनमें से आरसीबी ने 12 और राजस्थान ने 10 जीते हैं। दो मैच का नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच रद्द हो गया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले 24 अप्रैल 2021 को वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक 19 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों टीमों ने 8-8 मैच जीते हैं। दो मैच का नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच रद्द हो गया था।
