IPL 2019, RR vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 14 रनों से हरा दिया। इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे क्रिस गेल जिन्होंने, 79 रनों की शानदार पारी खेली। गेल को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, सरफराज 46 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल के दम पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेल ने 47 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान राॉयल्स 20 ओवर में 9विकेट पर सिर्फ 170 रन ही बना सकी।इस दौरान मैच में बटलर को अश्विन ने विवादास्पद ढंग से आउट कर एक नई बहस को जन्म दे दिया। राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया ।
बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकड़िग से आउट किया। खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं । इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई । राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 69 और संजू सैमसन ने 30 रनों की पारी खेली। वहीं, पंजाब की ओर से सैम कुरेन, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत ने 2-2 विकेट लिए।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189313″ ]
किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हरा दिया है। जयपुर में पंजाब की ये पहली जीत है। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे क्रिस गेल
गौतम के रुप में अंकित राजपूत ने एक और विकेट झटक लिया है। ये गेंद हैट्रिक गेंद है। 4 गेंद में राजस्थान को जीत के लिए 21 रनों की दरकार है।
आठवां विकेट भी राजस्थान का गिर गया है और इसके साथ ही ये मैच पंजाब के पाले में जाता नजर आ रहा है। उनदकट 1 रन बनाकर आउट।
163 के स्कोर पर राजस्थान का सातवां विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर 2 रन बनाकर रन आउट। आखिरी ओवर में चाहिए जीत के लिए 21 रन।
मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जोफरा आर्चर रन आउट हो गए हैं। ये राजस्थान का 7वां विकेट गिरा है।
स्मिथ के आउट होते ही विकटों की झड़ी लग गई है। मुजीब ने स्टोक्स के बाद राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। टीम को जीत के लिए अभी भी 12 गेंदों में 27 रन की जरुरत है।
मुजीब ने बेन स्टोक्स को 6 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही राजस्थान की आधी टीम पवैलियन लौट गई है।
स्मिथ के बाद कुरेन ने संजू सैमसन को 30 रन के निजी स्कोर पर चलता किया है और अब दोनों ही बल्लेबाज 0-0 पर खेल रहे हैं।
केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़कर स्टीव स्मिथ को बाहर की तरफ रवाना कर दिया है। सैम कुरेन की गेंद को कवर के ऊपर से मारने की कोशिश में स्मिथ पंजाब के राहुल के हाथों में गेंद थमा बैठे।
16वें ओवर में राजस्थान ने कुल 11 रन बटोरे और इसके साथ ही राजस्थान को अब 24 गेंदों में 39 रन चाहिए। सैमसन 27 और स्मिथ 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
15वें ओवर में स्टीव स्मिथ के बल्ले से छक्का निकला है। 15 ओवर बाद 135 पर 2। जीत के लिए अब राजस्थान को 30 गेंदों में 50 रनों की दरकार है। संजू 16 और स्मिथ 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंदों में 67 रन चाहिए। 27 गेंदों से कोई बाउंड्री नहीं आई है।
बटलर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ मैदान पर आए हैं। स्मिथ 1 साल बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 14 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन।
मैच के 13वें ओवर में जोस बटलर अजीबोगरीब तरीके से आउट होकर पवैलियन की ओर लौट गए हैं। अश्विन इससे पहले गेंद फेंकते उससे पहले ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े बटलर ने क्रीज छोड़ दी। इस बीच अश्विन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी, जिसे थर्ड अपांयर ने आउट करार दिया।
11वें ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 99 रन पर 1 विकेट। जोस बटलर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि अश्विन इकलौत ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने रनों की रफ्तार पर थोड़ा अंकुश लगाया है।
10वां ओवर समाप्त और राजस्थान 1 विकेट पर 96 रन। जोस बटलर 64 और संजू सैमसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10वां ओवर कर रहे हैं अंकित राजपूत। बटलर ने लगातार 2 चौके जड़ राजस्थान का स्कोर 92 रन पर पहुंचाया। टीम को जीत के लिए अब 63 गेंदों में 93 रन की दरकार है।
रहाणे के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। अश्विन का ये ओवर सफल साबित हुआ है और इस ओवर से मात्र 5 रन आए।
राजस्थान को लगा पहला झटका। अश्विन ने कैरम गेंद पर कप्तान रहाणे को 27 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन का रास्ता दिखाया।
8वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही टीम का स्कोर 78 रन पर पहुंच गया है।
7 ओवर बाद जोस बटलर 47 रन पर खेल रहे हैं जबकि रहाणे 24 रन पर हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 70 रन की साझेदारी हो चुकी है।
7वां ओवर करने के लिए पंजाब के कप्तान आर अश्विन आए हैं। इससे पहले पावर प्ले में राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 64 रन जोड़े थे।
छठे ओवर में सैम कुरेन की काफी पिटाई हो रही है। इस ओवर में बटलर ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए कुल 19 रन बटोरे। इसके साथ ही राजस्थान ने 6 ओवर बाद बिना किसी विकेट के 64 रन बना लिए हैं।
रहाणे और बटलर ने छठे ओवर में पहले विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। बटलर 35 और रहाणे 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
5 ओवर समाप्त हो चुके हैं और राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए हैं। रहाणे 20 और बटलर 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
चौथे ओवर में बटलर ने मुजीब को 1 चौका और छक्का जड़ने के साथ ही राजस्थान का स्कोर 38 रन पर पहुंचा दिया है। बटलर 23 और रहाणे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शमी को जोस बटलर ने एक और चौका जड़ दिया है। इस तरह तीसरे ओवर से अब तक कुल 8 रन आ चुके हैं।
मोहम्मद शमी तीसरा ओवर कर रहे है, जिसकी दूसरी ही गेंद पर बटलर ने चौका जड़ दिया है। शमी पर जल्द विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी।
2 ओवर का खेल समाप्त और बिना किसी नुकसान के राजस्थान ने 18 रन बना लिए हैं। दूसरे ओवर में सिर्फ 6 रन आए।
दूसरे ओवर की शुरूआत भी चौके से हुई है। बटलर ने मुजीब की पहली गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
पहले ही ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर 3 चौके जड़ रहाणे ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। सैम का ये ओवर महंगा साबित हुआ है और इस ओवर में कुल 12 रन आए।
ओवर तीसरी गेंद पर कप्तान रहाणे ने सामने की तरफ शानदार चौका जड़ दिया है।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं पंजाब के लिए सैम कुरेन गेंदबाजी के लिए आए हैं।
राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं, धवल और गौतम को 1-1 विकेट मिला। जयदवे उनदकट सबसे महंगे साबित हुए।
पंजाब के 184 रनों की इस पारी में गेल की शानदार 79 पारी शामिल रही। इस दौरान गेल ने सबसे तेज आईपीएल में 4 हजार रन पूरे किए। वहीं सरफराज 46 रन बनाकर नाबाद लौटे।
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सरफराज ने छक्का जड़ पंजाब का स्कोर 184 रन पहुंचा दिया है। इसके साथ ही राजस्थान को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला है।
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर सरफराज ने पल्लू शॉट खेलते हुए चौका जड़ दिया है।
आखिरी ओवर करने के लिए आए हैं बेन स्टोक्स और ओवर की पहली ही गेंद पर पूरन को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है।
19वें ओवर में आए सिर्फ 12 रन और स्कोर 3 विकेट पर 167 रन। सरफराज 35 जबकि पूरन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पूरन का शानदार शॉट और गेंद 1 बाउंस के बाद सीमा रेखा के पार चली गई है। अब इन आखिरी के दो ओवरों में पूरन और सरफराज पर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी है।