भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 अगस्त से पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मगर इससे पहले ही मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यहां पहले चार दिन बारिश की आशंका है। इसके चलते मैच के ओवरों में भी कुछ हद तक कटौती हो सकती है। ये मैच 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से खेला जाना है। मगर शनिवार से लेकर मंगलवार तक यहां गरज के साथ बारिश की आशंका है। कप्तान विराट कोहली भी ये बात कह चुके हैं कि खराब मौसम के चलते टीम इंडिया अभ्यास नहीं कर सकी थी। हालांकि कोहली ने कहा था कि टीम बावजूद इसके कोई दबाव महसूस नहीं कर रही है और काफी सहज है।

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पारी और 53 रनों से मात देने के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। पहली पारी 183 रनों पर सिमटने के बाद फॉलोऑन खेलने को मजबूर मेजबान टीम दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 141) और कुशल मेंडिस (110) की शानदार शतकीय पारियों के बावजूद दूसरी पारी में 386 रनों पर ढेर हो गई।

मैच के दौरान पहले चार दिन बारिश की आशंका है।

दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के दम पर रवींद्र जडेजा टेस्ट में बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन को पछाड़कर नंबर -1 ऑलराउंडर बन गए हैं। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया था। जडेजा के 438 अंक हैं, जबकि शाकिब अल हसन के 431 प्वाइंट्स। वहीं रविचंद्रन अश्विन 418 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में इंग्लैंड और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि उन्हें तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से सस्पेंड कर दिया गया है।

जडेजा के स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने के मामले में कोहली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारा कर दिया है कि वह चाइनामैन कुलदीप यादव को जगह दे सकते हैं। कोहली ने कहा कि ‘कुलदीप किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने खुद को साबित किया था। उनके लिए कल से शुरू हो रहे टेस्ट में खेलने का अच्छा मौका है।’