अपने ट्वीट के चलते अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है। ये फोटो ना तो किसी विवाद को खड़ी कर रही है और ना ही फनी है। इसके उलट ये क्रिकेट इतिहास के पुराने पलों को यादगार बनाने वाली है। जी हां, इस बार सहवाग ने राहुल द्रविड के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें द्रविड बाइक चला रहे हैं, जबकि सहवाग उनके पीछे बैठकर सैर का आनंद ले रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में सहवाग ने लिखा है, ‘देखो मुझे कौन राइड पर ले जा रहा है… महान शख्स राहुल द्रविड… इस फोटो को अभी तक डेढ़ हजार लोगों ने रीट्वीट किया है।

बता दें कि इससे पहले ऐसी ही यादों को सहवाग कुछ दिन पहले भी शेयर कर चुके हैं। वो वक्त था मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 44वां जन्मदिन का। इस मौके पर सचिन के अजीज दोस्त वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने ही अंदाज में ट्वीट कर बधाई दे चुके हैं। सहवाग ने सचिन के साथ की अपनी एक फोटो ट्वीट की। तस्वीर में सचिन आराम से सो रहे हैं, जबकि सहवाग उनकी बगल की सीट पर बैठ कर फोटो खिंचवा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सहवाग ने लिखा – ‘एक दुर्लभ मौका .. जब कोई अपराध कर सकता है .. भगवान जी सो रहे हैं.. एक ऐसा व्यक्ति जो भारत में समय को भी रोक सकता है..’

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सहवाग ट्विटर पर अपने मजेदार वन-लाइनर से हमेशा खबरों में छाए रहते हैं। भारत के इस पूर्व ओपनर ने ट्विटर दो हफ्ते पहले भी सौरभ गांगुली के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसपर वो गांगुली की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। सहवाग ने इस फोटो के साथ लिखा, ‘दादा की खुशी में अपनी खुशी है। रसगुल्ला जैसी मीठी मुस्कान’। इस फोटो में सहवाग भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के साथ मैदान पर मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। तो इससे साफ है कि सहवाग आजकल अपने पुराने दिनों को खूब याद कर रहे हैं और उस दौर की कुछ झलक अपने फैंस के बीच भी शेयर कर रहे हैं।