भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के वीनू मांकड ट्रॉफी में वह कर्नाटक की कप्तानी करते दिखेंगे। बीसीसीआई का यह टूर्नामेंट देहरादून में 9 से 17 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। 16 के साल अन्वय पिछले साल इस टूर्नामेंट में राज्य के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। वह एक बार फिर शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

हाल के वर्षों में अन्वय का प्रदर्शन शानदार रहा है। अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में वह लगातार दूसरे सीजन में कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने छह मैचों में 91.80 की प्रभावशाली औसत से 459 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 46 चौके शामिल हैं। अन्वय को इस प्रदर्शन के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने रविवार (5 अक्टूबर) को सलाना पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया।

राहुल द्रविड़ की क्रिकेट विरासत जारी! बेटे अनवय द्रविड़ ने 6 मैच में 48 चौके-छक्के के दम ठोके 459 रन, 2 शतक भी लगाएराहुल द्रविड़ की क्रिकेट विरासत जारी! बेटे अनवय द्रविड़ ने 6 मैच में 48 चौके-छक्के के दम ठोके 459 रन, 2 शतक भी लगाएराहुल द्रविड़ की क्रिकेट विरासत जारी! बेटे अनवय द्रविड़ ने 6 मैच में 48 चौके-छक्के के दम ठोके 459 रन, 2 शतक भी लगाए।

राहुल द्रविड़ की क्रिकेट विरासत जारी! बेटे ने 6 मैच में 48 चौके-छक्के के दम ठोके 459 रन, 2 शतक भी लगाए

अन्वय को कर्नाटक में उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है। उन्होंने पहले भी आयु वर्ग की टीमों की कप्तानी की है। उनके बड़े भाई और राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे 19 वर्षीय समित भी वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह हाल ही में महाराजा टी20 लीग में खेलते दिखे थे। वह कर्नाटक की सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम

अन्वय द्रविड़ (कप्तान, विकेटकीपर), नितीश आर्य, आदर्श डी उर्स, एस मणिकांत (उपकप्तान), प्रणीत शेट्टी, वासव वेंकटेश, अक्षत प्रभाकर, सी वैभव, कुलदीप सिंह पुरोहित, रतन बीआर, वैभव शर्मा, केए तेजस, अथर्व मालवीय, सनी कांची, रेहान मोहम्मद।