भारत की पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Men’s Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी भूमिका में नजर नहीं आते हैं, लेकिन वह दुनिया की इस सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग की दो समितियों का हिस्सा हैं। उन्हें आईपीएल 2022 में आईपीएल की 3 में से 2 समितियों में शामिल किया गया था। हालांकि, तब इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी।

हाल ही में राज्य इकाइयों को भेजे एजीएम के मिनट्स में द्रविड़ के नाम का उल्लेख किया गया है। उधर, संजय मांजरेकर की भी बीसीसीआई के कॉमेंटेटर्स पैनल में वापसी हो गई है। मिनट्स में एक चौंकाने वाली बात यह भी है कि बीसीसीआई के 9000 करोड़ रुपये से अधिक के फंड मुकदमेबाजी में फंसे हैं।

क्रिकबज की खबर के अनुसार, राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पिछली सालाना आम बैठक (एजीएम) में आईपीएल की आचार संहिता समिति और तकनीकी टीम में शामिल किया गया था। वह एजीएम कोलकाता में हुई थी। चौदह (14) पृष्ठों के मिनट्स के एक हिस्सा में कहा गया है कि तीन आईपीएल समितियों का गठन किया गया है।

  • (1). आचार संहिता समिति: इसमें ब्रजेश पटेल, अरुण धूमल और राहुल द्रविड़ शामिल थे। यह समिति खिलाड़ियों, टीम के अधिकारियों और मैच अधिकारियों की आचार संहिता के लिए अनुशासनात्मक आयोग के रूप में कार्य करेगी।
  • (2). तकनीकी टीम: इसमें ब्रजेश पटेल, जय शाह और राहुल द्रविड़ शामिल हैं। यह समिति टूर्नामेंट के नियम-कायदों के अमल पर नजर रखेगी और चोटों या कोविड-19 के मामले में खिलाड़ी रिप्लेसमेंट को अपनी मंजूरी देगी।
  • (3). संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी: इसमें जावगल श्रीनाथ, हरिहरन और अरुण धूमल शामिल हैं। यदि किसी भी खिलाड़ी को अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए सूचित किया जाता है, तब यह खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन की वैधता की समीक्षा और आकलन करेगी।

मिनट्स में यह भी उल्लेख किया गया है कि बीसीसीआई के 9000 करोड़ से अधिक के फंड मुकदमेबाजी में फंसे हैं। मिनट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघों का 9,000 करोड़ से अधिक का फंड गैर-उत्पादक और अनुचित मुकदमे में फंसा है, जिसका अधिक प्रोत्साहन और बेहतर सुविधाओं के साथ खेल को बढ़ावा देने में बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है।

संजय मांजरेकर का वनवास खत्म

संजय मांजरेकर का बीसीसीआई से वनवास खत्म हो चुका है। वह 2020 से बीसीसीआई कॉमेंटेटर्स पैनल से बाहर थे। लंबे समय तक उन्हें बीसीसीआई के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर भी नहीं देखा गया था। अब उनकी वापसी हुई है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज के दौरान कॉमेंट्री करेंगे। हालांकि, उनकी यह वापसी अचानक नहीं, बल्कि क्रमिक हुई है।

संजय मांजरेकर को स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल नीलामी के दौरान देखा गया था। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2022 के कॉमेंट्री पैनल का भी वह हिस्सा थे। एशिया कप 2022 का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर हुआ था। इससे पहले उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप के लिए माइक हाथ में पकड़ा था। आईसीसी (ICC) का वह इवेंट भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित हुआ था।