SA20 2025: साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025 का पहला मुकाबला एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया। इस मैच में राशिद खान की कप्तानी वाली केपटाउन को 97 रन से बड़ी जीत मिली और इस टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ शानदार तरीके से किया। डेलानो पोटगीटर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
एमआई केपटाउन की जीत में छोटे एबी डिवियर्स यानी डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी साथ ही डेलानो पोटगीटर की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद केपटाउन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में मार्करम की टीम दूसरी पारी में 15 ओवर में 77 रन पर ही निपट गई।
डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी
केपटाउन के लिए सबसे बेहतरीन पारी डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 57 रन ठोक गिए और इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 2 चौके निकले। ब्रेविस का स्ट्राइक रेट उनकी पारी के दौरान 196.55 का रहा। इसके अलावा केपटाउन के लिए कॉलिन इनग्राम ने 22 रन जबकि कॉनर एस्टरहुइजन ने भी इतने ही रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने भी 17 गेंदों पर नाबाद 23 रन की पारी खेली। कप्तान राशिद खान इस मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए। सनराइजर्स के लिए मार्को यानसेन और रिजर्ड ग्लिसन ने 2-2 विकेट झटके।
डेलानो पोटगीटर ने झटके 5 विकेट
सनराइजर्स की टीम पिछले दो सीजन की विनर रही है, लेकिन केपटाउन के सामने पहले ही मैच में ये टीम फिसड्डी साबित हुई। डेलानो पोटगीटर की घातक गेंदबाजी के सामने इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। डेलानो ने इस मैच में 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ड ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। राशिद खान ने 3 ओवर में 25 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। सनराइजर्स की तरफ से कप्तान मार्करन ने सबसे बड़ी 19 रन की पारी खेली जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 13 रन जबकि मार्को यानसेन ने 14 रन की पारी खेली।