Rafael Nadal out of Australian Open: कूल्हे की चोट से जूझ रहे राफेल नडाल (Rafael Nadal) को 23वें ग्रैंडस्लैम के लिए अभी और इंतजार करना होगा। वह आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के दूसरे दौर में मैकेंजी मैकडोनाल्ड के हाथों उलटफेर के शिकार होने के साथ बाहर हो गए। गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल (Rafael Nadal) पर विश्व रैंकिंग में 65वें स्थान पर काबिज मैकडोनाल्ड ने 6-4, 6-4, 7-5 से जीत दर्ज की।
हार के बाद राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने कहा ,‘‘ यह कठिन समय है । कठिन दिन था । मैं अगर कहूं कि मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूटा नहीं हूं तो यह झूठ होगा।’’ राफेल नडाल (Rafael Nadal) को कोर्ट पर मेडिकल टाइम आउट भी लेना पड़ा। दर्शकदीर्घा में उनकी पत्नी आंसू पोछती नजर आईं। 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम से वह इतनी जल्दी बाहर हो गए।
2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से ही पहले दौर में बाहर हो गए थे
राफेल नडाल (Rafael Nadal) साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से ही पहले दौर में बाहर हो गए थे। वह कोर्ट पर लौटे, लेकिन चिर परिचित लय में नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि वह मुकाबला बीच में छोड़कर जाना नहीं चाहते थे। मैकडोनाल्ड अमेरिका में एनसीएए चैंपियनशिप जीत चुके हैं, लेकिन कभी किसी ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर से आगे नहीं गए।
राफेल नडाल एक साल पहले आस्ट्रेलियाई ओपन जीते थे
राफेल नडाल (Rafael Nadal) के खिलाफ इससे पहले उन्होंने 2020 फ्रेंच ओपन खेला था, जिसमें वह चार ही गेम जीत सके। उन्होंने एक साल पहले आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) जीता था, जो उनका 22वां ग्रैंडस्लैम था। वह फिलहाल विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन शीर्ष रैंकिग वाले कार्लोस अलकाराज के नहीं खेलने से उन्हें शीर्ष वरीयता मिली थी।