India vs New Zealand CT 2025 final: न्यूजीलैंड के टीम ने बेशक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब नहीं जीता, लेकिन ओवरऑल इस टीम ने अपने प्रदर्शन से सबका जमकर मनोरंजन किया और अच्छी क्रिकेट खेली। इस टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र का अलग अंदाज ही देखने को मिला और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर के रूप में उभरे।
कई दिग्गज क्रिकेटर्स के होते हुए रचिन का सबसे ज्यादा रन बनाना यह साबित करता है कि इस युवा बैटर में कितनी क्षमता है और वो वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी खास जगह बनाने के रास्ते पर हैं। रचिन ने अपनी टीम के लिए 4 मैच खेले जिसमें 2 मैचों में उन्होंने शतकीय पारी खेली और इसकी मदद से उन्होंने सर्वाधिक 263 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता। रचिन अब इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में इस खिताब को जीतने वाले चौथे बल्लेबाज बने जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बैटर बने।
क्रिस गेल-शिखर धवन से आगे निकले रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिताब 25 साल 112 दिन की उम्र में जीता। रचिन अब इस टूर्नामेंट में इस खिताब को जीतने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने और उन्होंने क्रिस गेल के साथ साथ शिखर धवन और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल ने ये खिताब साल 2006 में तब जीता था जब उनकी उम्र 27 साल 36 दिन था।
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब शिखर धवन ने साल 2013 में जीता था और तब धवन की उम्र 27 साल 201 दिन थी। इस लिस्ट में जहां गेल पांचवें नंबर पर हैं तो वहीं धवन लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी जैक कैलिस थे जिन्होंने 1998 में 23 साल 16 दिन की उम्र में ऐसा किया था तो वहीं हसन अली ने ये कमाल साल 2017 में किया था और तब उनकी उम्र 23 साल 107 दिन थी।
चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
23 वर्ष 16 दिन – जैक कैलिस (1998)
23 वर्ष 107 दिन – हसन अली (2017)
24 वर्ष 93 दिन – रामनरेश सरवन (2004)
25 वर्ष 112 दिन – रचिन रवींद्र (2025)
27 वर्ष 36 दिन – क्रिस गेल (2006)
27 वर्ष 201 दिन – शिखर धवन (2013)
34 वर्ष 290 दिन – रिकी पोंटिंग (2009)