पूर्व भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड की जुझारू भावना की जमकर तारीफ की। अश्विन ने कहा कि कीवी टीम जिस तरह मैचों की तैयारी और योजना बनाती है, उसे वह बहुत करीब से देखना चाहते हैं। उन्हें इतना कौतूहल है कि वह उनकी मीटिंग में मौजूद रहकर उनकी रणनीति समझना चाहेंगे।

सभी विभाग में एक चौथाई अनुभव होने के बावजूद न्यूजीलैंड ने रविवार 11 जनवरी 2026 को वडोदरा में पहले वनडे में भारत को कड़ी टक्कर दी। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 300 रन बनाए और केएल राहुल की नाबाद पारी से पहले भारत को जीत की लाइन पार करने से लगभग रोक ही दिया था, लेकिन 49वें ओवर में केएल राहुल की पारी ने टीम को जीत दिलाई।

फियरलेस नहीं, फिकरलेस क्रिकेट! एशेज की हार के बाद सुनील गावस्कर ने खोली इंग्लैंड की पोल

कीवी टीम ने 2024 में भारत को उसके घर में बुरी तरह हराया। भारत के खिलाफ 3-0 से ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की। इसके बाद से ही भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव की शुरुआत हुई। रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए न्यूजीलैंड के एनालिटिकल अप्रोच पर जोर दिया।

न्यूजीलैंड का प्लान देखने के लिए पैसे देने को तैयार अश्विन

अश्विन ने कहा, ‘बहुत सी टॉप टीमें एनालिटिकल तरीके से नहीं चलतीं। न्यूजीलैंड एक बहुत ही एनालिटिकल टीम है। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके साथ बैठकर उनकी प्लानिंग देखूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं इसके लिए पैसे भी देने को तैयार हूं। जिस तरह से वे अपनी योजनाओं को लागू करते हैं, मैं यह समझने के लिए उनकी टीम मीटिंग में बैठने के लिए पैसे दूंगा कि वे यह कैसे करते हैं।’

न्यूजीलैंड है बहुत एनालिटिकल टीम

अश्विन ने कहा, ‘हमें न्यूजीलैंड को इस बात का श्रेय देना चाहिए कि वे खेल में लड़ने के लिए तैयार थे। उन्होंने अंत होने का इंतजार नहीं किया और इसीलिए खेल में वापसी कर पाए। मैंने ट्वीट भी किया था कि न्यूजीलैंड टीम में मैन-टू-मैन के हिसाब से ज्यादा ताकत नहीं है, लेकिन अनुशासन, फील्डिंग और योजनाओं को अच्छे से लागू करने के कारण वह टॉप टीमों के साथ मुकाबला कर पाती है।’

विजय हजारे ट्रॉफी: यश राठौड़-अथर्व तायडे के अर्धशतक, इशांत शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि, विदर्भ ने दिल्ली को दिया 301 का लक्ष्य

स्पिन दिग्गज ने यह भी कहा कि पहले वनडे में कीवी टीम बेहतर थी। हालांकि भारत को हर्षित राणा के ऑलराउंड प्रदर्शन और बल्लेबाजी के उस्ताद विराट कोहली ने बचाया। विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी ने चेज की नींव रखी।

IPL 2026: इन दो शहरों में हो सकते हैं आरसीबी के घरेलू मैच, यहां खेल सकती है राजस्थान रॉयल्स

अश्विन ने कहा, ‘सबसे प्रभावशाली न्यूजीलैंड की टीम थी। भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। कुछ ऐसे पल थे जब हर्षित राणा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और बहुत अच्छी बल्लेबाजी भी की।’ अश्विन ने कहा, ‘एक और पॉजिटिव बात विराट कोहली थे। उन्होंने क्या लाजवाब बल्लेबाजी की! उनका मूवमेंट और फुटवर्क गजब था।’