R Ashwin Yuzvendra Chahal Twitter: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल जहां भी होते हैं वहां मजाक मस्ती होना तो बनता है। अकसर अपनी हरकतों से दूसरों को परेशान करने वाले चहल खुद मुश्किल में फंस गए है। चहल के साथी और राजस्थान के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एक ट्वीट से तहलका मचा दिया। चहल को लेकर अश्विन के किए गए ट्वीट से ऐसा हंगामा मचा कि चहल को ये ट्वीट डिलीट कराने के लिए पैसे देने पड़े।
अश्विन ने शेयर की चहल की तस्वीर
अब आपको समझाते हैं कि माजरा है क्या? अश्विन ने चहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वो कान पर फोन लगाकर किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे थे। अश्विन ने कैप्शन में लिखा, ‘जरा बताइए कि चहल क्या बात कर रहे हैं लेकिन बस गलत जवाब देना है।’ इसके बाद फैंस ने ऐसे-ऐसे जवाब दिए कि चहल परेशान हो गए।
चहल ने अश्विन को दिए 10 हजार रुपए
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अश्विन को 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘100-200 और लेलो लेकिन ट्वीट डिलीट कर दो। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं भाई।’ दोनों के बीच ये अनबन फैंस को बहुत पसंद आ रही है और जमकर इसपर रिएक्शन दे रहे हैं।
अच्छी लय में हैं युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल के लिए ये सीजन काफी खास चल रहा है। उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट लिए हैं। पिछले साल भी चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट लिए थे और वो पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे थे। चहल काफी समय से आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने चहल को रिलजी कर दिया था।
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने हाल ही में कहा था कि आईपीएल में सबसे खूबसूरत तोहफा आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को दिया जब उन्होंने चहल को रिलीज कर दिया। रिलीज होने के बाद चहल राजस्थान से जुड़े और अब इस टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं।