भारत की बैडमिंटन क्वीन कहे जाने वाली पीवी सिंधु कोर्ट के बाहर नई पारी की शुरुआत कर चुकी हैं। उन्हें जिंदगी भर के लिए डबल्स पार्टरन मिल गया है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दो बार की ओलंपिक मेडलस्ट सिंधु ने 22 दिसंबर को अपने मंगेतर वेंकट दत्ता से शादी की। इस शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
पीवी सिंधु ने की शादी
पीवी सिंधु ने अब तक इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की है। हालांकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नए जोड़े के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सिंधु और वेंकट बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सिंधु ने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है। कई आभूषण भी पहने हुए हैं। दोनों हाथ जोड़कर गजेंद्र सिंह का अभिवादन कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
गजेंद्र सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ‘कल शाम (22 दिसंबर) उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।’
हैदराबाद में होगा रिसेप्शन
सिंधु और आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई की शादी उदयपुर में लेकसिटी के बीच बने होटल राफेल्स में हुई है। शादी के बाद दोनों हैदराबाद जाएंगे। यहीं पर शादी का रिसेप्शन दिया जाएगा। यह नया जोड़ा 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिसेप्शन में खेल जगत के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
