भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने 23 दिसंबर को वेंकट साइ दत्त के साथ शादी की। एक डाटा साइंटिस्ट जिसका खेल की दुनिया से सीधे तौर पर कोई रिश्ता नहीं, एक खिलाड़ी जो देश के लिए दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुकी है। आखिर दो इतने अलग शख्स प्यार में कैसे पड़े। सिंधु और वेंकट की लवस्टोरी जमीन नहीं बल्कि आसमान में शुरू हुई। दो साल में ही दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचा दिया।

फ्लाइट पर शुरू हुई लवस्टोरी

पीवी सिंधु ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया कि वेंकट उनके फैमिली फ्रेंड हैं। वह उन्हें 10 साल से जानती थी। हालांकि तब उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था। उनकी कहानी की शुरुआत 2022 में हुई थी। दोनं की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई। यह लंबा सफर था। पूरे रास्ते वह बात करते रहे। सिंधु ने बताया कि यही वह पल था जब उन्हें एहसास हुआ कि वह वेंकट को पसंद करती है। उस फ्लाइट पर उन्हें पहली नजर के प्यार का एहसास हुआ।

वही टूर्नामेंट, वही गोल्ड तो वही अवॉर्ड क्यों नहीं…, मनु भाकर के बाद अब इस खिलाड़ी ने खेल रत्न को लेकर की शिकायत

करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई सिंधु-वेंकट की सगाई

इसके बाद दोनों लगातार बात करते रहे। उनकी दोस्ती गहरी होती गई और फिर उसने प्यार का रूप ले लिया। दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई की। सिंधु ने इस इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में भी बताया। वह रिती रिवाज में बहुत ज्यादा मानती हैं। ऐसे में शादी की हर चीज पर उन्होंने ही काम किया। उनके शेड्यूल के साथ शादी की तैयारी पर ध्यान देना आसान नहीं था। हालांकि वेंकट ने सिंधु की सारी इच्छाएं पूरी की।

 21 दिसंबर को हल्दी, पेलिकुथुरु, मेहंदी और अन्य रीति-रिवाजों जैसी पारंपरिक शादी से पहले की रस्में निभाई गई। सिंधु और वेंकट की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई। सिंधु ने अपनी वरमाला के लिए साब्यसाची का आउटफिट पहना। वहीं शादी के लिए मनीष मल्होत्रा का आउट फिट पहना। वेंकट ने भी सिंधु के कपड़ों से मैच करते हुए कपड़े ही पहने।