भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जकार्ता में जारी इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने भी गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता और अगले राउंड में एंट्री की। जबकि पूर्व विश्व नंबर 1 भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत हारकर प्री क्वार्टर से ही बाहर हो गए।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने सीधे गेम में अपने मुकाबले जीते। भारतीय शटलर्स की जीत के बाद दोनों ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लक्ष्य ने हांगकांग के जेसन गुनावन को आधे घंटे से कुछ अधिक समय तक चले मुकाबले में 21-10, 21-11 से हराया।
वहीं विश्व चैंपियनशिप (2021) के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य के सामने थाईलैंड की उभरती प्रतिभा पनीचाफोन टीरारत्सकुल की चुनौती होगी। टीरारत्सकुल ने पेरिस में कांस्य पदक जीतने वाली मलेशिया की ली जी जिया को हराया था। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क की अपनी जानी-पहचानी प्रतिद्वंदी लाइन होजमार्क कजेरफेल्ड पर 21-19 21-18 से जीत दर्ज की। यह मैच 43 मिनट तक चला।
पीवी सिंधु की अगली चुनौती कठिन
डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ अब तक हुए छह मुकाबलों में सिंधू की यह पांचवीं जीत थी। पीवी सिंधू का अगला मुकाबला टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व की नंबर चार खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई से होगा। सिंधू और फेई अब तक 13 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। कुल रिकॉर्ड में फेई का पलड़ा 7-6 से भारी है। भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी बार 2019 में फेई को हराया था और वह इस रिकॉर्ड को बेहतर करने के लिए उत्सुक होंगी।
इसके अलावा पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा सके और प्री-क्वार्टर फाइनल के एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से 11-21, 10-21 से हार गए। अनमोल खरब महिला एकल में पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 56 मिनट में 21-16, 14-21, 11-21 से हार गईं।
आईसीसी की चेतावनी के बाद भी भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, फिर भी BCB को विश्व कप में खेलने की उम्मीद
हरिहरन आमसकारुनन और एम आर अर्जुन की पुरुष युगल जोड़ी ने भी विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज मलेशिया की मान वेई चोंग और काई वुन टी की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत से दूर रहे। भारतीय जोड़ी को 54 मिनट में 17-21, 21-9, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
