भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट और स्टार शटलर पीवी सिंधु ने लंबे समय बाद कोर्ट पर वापसी की। पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं था। कई हार का उन्होंने सामना किया, उसके बाद उनकी इंजरी समस्या बन गई। इसी बीच उन्होंने शादी भी कि तो वह कुछ समय के ब्रेक पर थीं। हाल ही में उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की थी और अब नए साल का उन्होंने मलेशिया ओपन 2026 में जीत के साथ आगाज किया है।

सिंधु की नए साल में नई शुरुआत

कुआलालंपुर में जारी मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले मैच में पीवी सिंधू ने 51 मिनट तक चले महिला सिंगल्स के मुकाबले में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-14, 22-20 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन शटलर सिंधु पिछले साल पैर की चोट के कारण सभी BWF वर्ल्ड टूर प्रतियोगिताओं से बाहर रही थीं। उन्होंने वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया और शुरू में 1-7 से पिछड़ने के बाद मैच में बेहतरी वापसी की और जीत दर्ज की।

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 206 रन, जीत के साथ मिला सीरीज में खास तोहफा; क्या आयुष की लेंगे जगह?

प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला विश्व में 9वें नंबर की जापानी खिलाड़ी टोमोका मियाजाकी से होगा। मियाजाकी को वॉक आउट से जीत मिली। वह जब 21-19, 1-2 से आगे चल रही थीं, तब दक्षिण कोरिया की उनकी प्रतिद्वंदी सिम यू जिन चोटिल होने के कारण मुकाबले से हट गईं। जिससे जापान की खिलाड़ी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

सात्विक-चिराग का विजयी आगाज

वहीं सिंधु के अलावा इस प्रतियोगिता में भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी विजयी आगाज किया। इस जोड़ी ने मेन्स डबल्स में चीनी ताइपे के यांग पो ह्सुआन और ली झे-हुए को हराया। भारतीय जोड़ी ने 35 मिनट तक चले मैच में चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-13 21-15 से हराया और प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

भारतीय जोड़ी का सामना अगले राउंड में मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा। वहीं मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में भारत के ध्रुव कपिला और तनीशा क्रास्टो की जोड़ी अमेरिका के प्रेस्ली स्मिथ और जेनी गाई से हार गई। 56 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में भारतीय जोड़ी को अमेरिकी जोड़ी के सामने 15-21, 21-18, 15-21 से हारकर बाहर होना पड़ा।

अर्जुन तेंदुलकर की शादी: रस्में, होली और सानिया चंडोक संग सात फेरे, सब एक ही हफ्ते में!

महिला डबल्स में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद इंडोनेशिया की फेब्रिआना द्विपुजी कुसुमा और मेइलिसा ट्रायस पुष्पितासारी के सामने 9-21 23-21 19-21 से हारीं। रुतुपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा भी पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन की दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से एकतरफा मुकाबले में 11-21, 9-21 से हार गईं।