पेरिस ओलंपिक में भारत को जिन खिलाड़ियों से मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद है उसमें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू का नाम भी शामिल है। सिंधू ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की। सिंधू का पहला मैच देखने के लिए उनके खास अंकल पेरिस पहुंचे हैं। उनके यह अंकल न सिर्फ दिग्गज एक्टर हैं बल्कि 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक भी हैं।

पीवी सिंधू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

पीवी सिंधू ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर साउथ सिनेमा के एक्टर चिरंजीवी और उनके परिवार के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि चिरंजीवी उनका मैच देखने के लिए पेरिस आए। चीरंजीवी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी पेरिस पहुंचा है।

चिरंजीवी के परिवार ने देखा मैच

सिंधू ने अपनी पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में वह चिरंजीवी के साथ बात करते हुए नजर आ रही थी। दूसरी तस्वीर में में वह चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा का हाथ पकड़े हुए दिखाई दीं। वहीं आखिरी तस्वीर में चिरंजीवी, उनका बेटा और एक्टर रामचरन, रामचरन की पत्नी उपासना भी दिखाई दीं।

सिंधू ने चिरंजीवी को बुलाया अंकल

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ओलंपिक में सबसे प्यारा सरप्राइज मिला जब चिरू अंकल (चिरंजीवी) और उनका परिवार पेरिस में मेरा पहला मैच देखने आया। दुनिया में बहुत कम लोग हैं जिनमें इतनी क्लास, ग्रेस और चार्म है जितना चिरू अंकल में हैं। उनके सिनेमा की दुनिया में इतनी इज्जत इसीलिए मिलती है क्योंकि उनके जैसा कोई नहीं है।’

100 करोड़ के मालिक हैं चिरंजीवी

चिरंजीवी एक्टर होने के साथ-साथ सांसद भी हैं। उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ से भी ज्यादा है। myneta.com के मुताबिक चिरंजीवी के पास लगभग 98 करोड़ रुपए की एसेस्टस और साढ़े तीन करोड़ की लायबिलिटी है। चरन देश के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं।