IPL mega auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए नई रिटेंशन नियम सामने आए हैं। स्पोर्ट्स तक के मुताबिक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने हर फ्रेंचाइजी को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर सहमति जताई है। यदि कोई फेंचाइजी सभी 5 रिटेंशन का उपयोग करती है तो उन्हें अपने पर्स से 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
इस बार राइट टू मैच (RTM) का प्रावधान भी होगा। यदि कोई टीम केवल 1 खिलाड़ी को रिटेन करती है तो वे नीलामी में 5 RTM का उपयोग कर सकते हैं। यह RTM कार्ड पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। इस बार चौथे और पांचवें रिटेंशन के लिए राशि में वृद्धि का मकसद अधिक खिलाड़ियों को नीलामी में लाना है। एक आईपीएल फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ियों, 4 खिलाड़ियों और 5 खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का उपयोग कर सकती है यदि वे 3, 2 और 1 खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं।
रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी कितनी रकम
इस बार 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी और जो खिलाड़ी पहले नंबर पर होगा उसे 18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि दूसरे नंबर के खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं तीसरे नंबर के खिलाड़ी को 11 करोड़ की रकम मिलेगी जबकि चौथे नंबर के खिलाड़ी को भी 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। जो खिलाड़ी पांचवें नंबर पर होगा उसे भी 14 करोड़ रुपये मिलेंगे।
शीर्ष 5 रिटेन किए गए खिलाड़ियों को दी जाने वाली रकम
पहला रिटेंशन – 18 करोड़
दूसरा रिटेंशन – 14 करोड़
तीसरा रिटेंशन – 11 करोड़
चौथा रिटेंशन – 18 करोड़
पांचवां रिटेंशन – 14 करोड़
आईपीएल 2025 के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है जबकि एक आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है। फ्रेंचाइजी के पर्स में नीलामी के लिए 120 करोड़ की रकम होगी तो वहीं रिटेंशन के लिए पर्स में से फ्रेंचाइजी 75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर सकता है। कुल 6 खिलाड़ियों में से कितनी संख्या भारतीय खिलाड़ी और कितनी विदेशी खिलाड़ी की होगी इस पर कोई संख्या नहीं बताई गई है।
रिटेंशन की पूरी डिटेल
रिटेंशन – 5
RTM – 1
कुल पर्स – 120 करोड़
रिटेंशन पर्स – 75 करोड़
पहला रिटेंशन – 18 करोड़
दूसरा रिटेंशन – 14 करोड़
तीसरा रिटेंशन – 11 करोड़
चौथा रिटेंशन – 18 करोड़
पांचवां रिटेंशन – 14 करोड़