Puneri Paltan vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 75वां मैच बहुत ही रोमांचक रहा। पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच हुए इस कांटे के मुकाबले का अंत ड्रॉ से हुआ। हालांकि पहले हाफ में यू मुंबा ने लीड बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन ने शानदार खेल दिखाया और मैच टाई हो गया। यह मुकाबला 33-33 पर आकर समाप्त हुआ। यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने इस सीजन का अपना तीसरा सुपरटैन पूरा किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक मुंबा ने पुणेरी पर 4 अंकों की बढ़त बना ली थी। मैच के 9वें मिनट के दौरान ही पुणेरी पलटन की टीम ऑल आउट हो गई।
पुणेरी के मैन रेडर नितिन तोमर शुरू से ही मुंबा के खिलाड़ियों के सामने फंसते नजर आए। लगातार दो रेड में उन्हें आउट कर मुंबा ने पुणेरी पर बढ़त हासिल कर ली थी। पुणेरी पलटन ने दूसरे हाफ में मुंबा को ऑल आउट कर मैच में वापसी की। इसके साथ ही दोनों टीमों के प्वॉइंट्स 20-20 के बराबरी पर आ गई थी। मंजीत ने मैच के 32वें मिनट में सुपर रेड कर पुणेरी पलटन को पहली बार लीड में लाने का काम किया। यू मुंबा मैच खत्म होने से 5 मिनट पहले दूसरी बार ऑल आउट हो गई।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1759″]
पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच हुए इस कांटे के मुकाबले का अंत ड्रॉ से हुआ। हालांकि पहले हाफ में यू मुंबा ने लीड बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन ने शानदार खेल दिखाया और मैच टाई हो गया।
यू मुंबा मैच खत्म होने से 5 मिनट पहले दूसरी बार ऑल आउट हो गई। पुणेरी के लिए यहां से मैच को अपने पक्ष में रखने रखना कोई मुश्किल काम नहीं होगा।
मंजीत ने मैच के 32वें मिनट में सुपर रेड कर पुणेरी पलटन को पहली बार लीड में लाने का काम किया। एम एस अतुल भी आउट होकर बाहर गए।
पुणेरी पलटन ने दूसरे हाफ में मुंबा को ऑल आउट कर मैच में वापसी की। इसके साथ ही दोनों टीमों के प्वॉइंट्स 20-20 के बराबरी पर आ गई
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक मुंबा ने पुणेरी पर 4 अंकों की बढ़त बना ली है। पुणेरी दूसरे हाफ में वापसी करना चाहेगी। पुणेरी के रेडर्स को फॉर्म में आना होगा।
नितिन तोमर शुरू से ही मुंबा के खिलाड़ियों के सामने फंसते नजर आए। लगातार दो रेड में उन्हें आउट कर मुंबा ने पुणेरी पर बढ़त हासिल कर ली थी।
पहले हाफ के 9वें मिनट के दौरान ही पुणेरी पलटन की टीम ऑल आउट हो गई। पुणेरी के मैन रेडर नितिन तोमर लगातार दो बार आउट होकर बाहर लौटे।
यू मुंबा की टीम के लिए संदीप नरवाल और सुरेंद्र सिंह डिफेंस में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दस मिनट में ही पुणेरी की टीम ऑल आउट के करीब पहुंच गई है।
5 मिनट का खेल खत्म होने के बाद यू मुंबा की टीम ने एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है। नितिन तोमर शुरुआत में ही आउट होकर बाहर चले गए।
7 मैटों में 68 प्वॉइंट हासिल करने वाले पवन कुमार सेहरावत अभी रेडर्स लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर नवीन कुमार जमे हुए हैं। यहां जानिए सभी रेडर्स के बारे में... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
54 अंक के साथ दबंग दिल्ली टॉप पर तो वहीं 20 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स अंतिम स्थान पर है। जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल.. https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।