पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज सातवें सीजन का छठा मुकाबाला खेला गया, जिसे हरियाणा ने जीतकर सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। हरियाणा स्टीलर्स से पुनेरी पलटन की टीम 10 प्वॉइंट पीछे रह गई और 24 प्वाइंट ही हासिल कर सकी। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से नवीन कुमार ने 14 प्वाइंट्स हासिल किए। वहीं पुनेरी की तरफ से पवन कादियान ने सबसे ज्यादा 10 प्वाइंट्स हासिल किए। दोनों ही टीमों का यह पहला मुकाबला था। अभी और 21 मैच इन दोनों टीमों को खेलना है।
दोनों ही टीमों की कोशिश अपने आने वाले मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में टॉप पर बने रहने की होगी। अनूप कुमार की कोचिंग में पुनेरी पलटन की टीम से आगे के मैचों के लिए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स भी टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ कर चुकी है और वह आगे भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1690″]
हरियाणा स्टीलर्स को नवीन 10 प्वाइंट्स दिला चुके हैं। नवीन के सुपर टेन की बदौलत हरियाणा पुनेरी से 9 अंक आगे चल रही है।
हरियाणा के विकास काला पुनेरी पर भारी नजर आए हैं। दोनों ही टीमों के बीच 11 अंकों का फासला है। पुनेरी के लिए वापसी करना है तो लगातार अंक बटोरने होंगे।
ब्रेक के दौरान कोच अनूप कुमार ने पलटन के खिलाड़ियों को काफी देर तक दिशा निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक पुनेरी के खिलाड़ी वापसी करने में सफल नहीं रहे हैं।
हरियाणा के खिलाड़ी दूसरे हाफ में भी लगातार अंक बटोरने का काम किया। पुनेरी के लिए यहां से वापसी करना बेहद जरूरी है। नवीन सुपर टेन से सिर्फ दो प्वॉइंट पीछे है।
नवीन हरियाणा को 6 रेड प्वाइंट दिला चुके हैं। हाफ टाइम होने तक हरियाणा की टीम पुनेरी से 12 अंक आगे है। हरियाणा के पास जीत दर्ज करने का शानदार मौका है।
सेल्वामनी की सुपर रेड से शुभम शिंदे, गिरीश मारुति एर्नाक और पवन कादियान बाहर हो गए हैं। हरियाणा को तीन प्वाइंट मिले। हरियाणा 12 अंक आगे।
पुनेरी पलटन की टीम ऑल आउट हो गई। नवीन ने बड़े ही चतुराई के साथ पुणेरी को दबाब में डाला। नवीन अगली रेड के दौरान आउट हो गई।
नवीन ने पुनेरी के दो खिलाड़ियों को आउट कर दो अंक हासिल कर लिया। नवीन बड़े ही फुर्ती के साथ टीम को अंक दिलाया।
पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। अमित कुमार ने हरियाणा को पहला प्वॉइंट दिलाया।