हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में में पुणेरी पलटन को 41-27 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स के मैन रेडर विकास खंडोला ने इस सीजन का अपना 5वां सुपर टैन पूरा किया। विकास ने 9 मैचों के दौरान पांच बार सुपरटैन करने में कामयाबी हासिल की है। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक हरियाणा स्टीलर्स ने 18-11 की बढ़त बना ली थी।
हरियाणा स्टीलर्स की ओर से विकास खंडोला रेडिंग में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं डिफेंस में डिफेंडरों ने भी अपना दम दिखाने का काम किया। दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम में अंक बटोरने का सिलसिला जारी रखा। पुणेरी की ओर से मंजीत फ्लॉप साबित रहे। मंजीत लगातार एक ही गलती कर आउट होकर बाहर जाते रहे। वहीं नितिन टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश करते रहे। पुणेरी पलटन मैच के 32वें मिनट में एक बार फिर ऑल आउट हो गई। यहां से पुणेरी के लिए मैच में वापसी करना लगभग नामुमकिन सा लगने लगा था।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1755″]
हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में में पुणेरी पलटन को 41-27 से हरा दिया।
पुणेरी पलटन मैच के 32वें मिनट में एक बार फिर ऑल आउट हो गई। यहां से पुणेरी के लिए मैच में वापसी करना लगभग नामुमकिन सा लगने लगा था।
हरियाणा स्टीलर्स के मैन रेडर विकास खंडोला ने इस सीजन का अपना 5वां सुपर टैन पूरा किया। विकास ने 9 मैचों के दौरान पांच बार सुपरटैन करने में कामयाबी हासिल की है।
पुणेरी की ओर से मंजीत फ्लॉप साबित रहे। मंजीत लगातार एक ही गलती कर आउट होकर बाहर जाते रहे। वहीं नितिन टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश करते रहे।
दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम में अंक बटोरने का सिलसिला जारी रखा। हरियाणा ने पुणेरी पर 10 अंक की बढ़त ले ली है।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक हरियाणा स्टीलर्स ने 18-11 की बढ़त बना ली है। हरियाणा स्टीलर्स की ओर से विकास खंडोला रेडिंग में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं डिफेंस में डिफेंडरों ने भी अपना दम दिखाने का काम किया।
विकास खंडोला ने हरियाणा को बढ़त दिलाने का काम किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने में 3 मिनट का समय रह गया है। पुणेरी 2 प्वॉइंट पीछे चल रही है।
पुणेरी पलटन और हरियाणा के बीच चल रही कांटे की टक्कर, प्वॉइंट्स टेबल में जानिए दोनों टीमों का हाल...https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/
हरियाणा और पुणेरी के बीच कांटे की जंग चल रही है। नितिन तोमर पुणेरी के लिए लगातार अंक बटोर रहे हैं।वहीं डू और डाई रेड में विनय आउट होकर बाहर गए।
नितिन तोमर ने पुणेरी पलटन की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। नितिन तोमर ने एक ही रेड में विकास खंडोला और प्रशांत कुमार को आउट कर बाहर भेजने का काम किया।
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
खऱाब शुरुआत के बाद हरियाणा ने इस सीजन गजब की वापसी की है। यहां जानिए टीम की हर जानकारी विस्तार में,,, https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/haryana-steelers/