Pakistan Cricket Team’s Selector Kamran Akmal’s Brother Umar Akmal: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता कामरान अकमल के भाई उमर अकमल तब अपना आपा खो बैठे, जब एक पत्रकार ने उनसे उनके वजन और उनके लगातार टिकटॉक वीडियो बनाने को लेकर सवाल किया। उमर अकमल पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं।
कराची में रविवार 12 फरवरी 20234 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उमर अकमल से पूछा, ‘ऐसा लगता है जैसे आप आजकल टिकटॉक (TikTok) पर बहुत अधिक समय बिता रहे हैं। अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वजन आपका बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। फिटनेस से दूर होते दिख रहे हैं। क्या आप फिटनेस और वजन कम करने पर तवज्जो देंगे?’
यह सुनते ही उमर अकमल भड़क गए। उमर अकमल ने कहा, ‘किसने आपसे कहा कि मैं टिकटॉक (TikTok) पर बहुत अधिक समय बिता रहा हूं? यह मेरी निजी जिंदगी है। मुझे लगता है कि आपको इस तरह के सवाल पूछने से बचना चाहिए।’
उसी पत्रकार ने जब उनकी फिटनेस के बारे में विस्तार से पूछा तो उमर अकमल ने जवाब दिया, ‘मेरी फिटनेस आपके सामने है। अगर आप इस तरह के सवाल पूछेंगे तो सिर्फ मैं ही नहीं, दूसरे खिलाड़ी भी नाराज हो जाएंगे।’ उमर अकमल ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करने के बाद खुद को ‘सुपर फिट’ महसूस कर रहे हैं।
खराब फॉर्म के बावजूद बने हुए हैं क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा
पीएसएल के 8वें संस्करण में उमर अकमल क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा हैं। उमर की खराब फॉर्म के बावजूद उनके साथ बने रहने के लिए फ्रैंचाइजी को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। आलोचना करने वालों में शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं। पीएसएल 7 में उमर अकमल 5 मैच में 20.20 के औसत से सिर्फ 101 रन बनाने में सफल रहे। उनमें से आधे से अधिक रन (एकमात्र अर्धशतक) एक ही पारी से आए।
सट्टेबाज से मिलकर मैच फिक्स करने का लग चुका है आरोप
उमर को अन्य मुद्दों का भी सामना करना पड़ा है। उन पर PSL के 2020 सीजन से पहले एक सट्टेबाज से मिलने और मैच फिक्स करने की बातचीत करने के आरोप लगे थे। उमर को उस सीजन के लिए निलंबित कर दिया गया था और उन पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था (जो बाद में घटाकर 12 महीने का कर दिया गया था)। उन्हें कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट द्वारा पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी कोड को भंग करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को 45 लाख पाकिस्तानी रुपए देने के लिए भी कहा गया था।
नवंबर 2019 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
उमर अकमल नवंबर 2019 के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। उमर अकमल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच एक दशक पहले 2011 में खेला था। पाकिस्तान के रंग में उनकी आखिरी एकदिवसीय श्रृंखला मार्च-अप्रैल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी।