पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ भिड़ंत से पहले बड़ा बयान दिया। मोहम्मद आमिर की कराची किंग्स मंगलवार को बाबर आजम के पेशावर जाल्मी से भिड़ेगी। इससे पहले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनका काम विकेट लेना है ऐसे में उनके लिए बाबर आजम या किसी टेलएंडर को गेंद करना एक समान है।
पाकिस्तानी चैनल ARY News के प्रोग्राम पीएसएल स्पेशल में मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के साथ मुकाबले को लेकर कहा, “इस तरह के मैचअप और प्रतिद्वंद्विता के कारण खिलाड़ी पूरा जोर लगाते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह की चुनौतियों को पसंद करता हूं क्योंकि यह मुझे फोकस रहखने में मदद करता है। मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है। इसलिए मेरे लिए बाबर का सामना करना या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पुछल्ले खिलाड़ी का सामना करना एक समान है।”
बाबर आजम भी मोहम्मद आमिर पर दे चुके हैं बयान
बता दें कि बाबर आजम भी मोहम्मद आमिर के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को लेकर ऐसा बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा, “कंपटिशन हमेशा लीग के लिए अच्छी होती है। कराची ही नहीं, हर टीम के पास अच्छी क्वॉलिटी के गेंदबाज हैं। विदेशी खिलाड़ी इस लीग को खेलते हैं क्योंकि यह एक क्वालिटी लीग है। जब मैं किसी अच्छे गेंदबाज के खिलाफ खेलता हूं तो मैं अपने बेसिक्स पर कायम रहता हूं।”
पीएसएल में बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट लीग के आठवें सत्र से पहले कप्तान बाबर आजम का फ्रेंचाइजी कराची किंग्स से साथ छूट गया और वह पेशावर जाल्मी में शामिल हो गए। 68 मैचों में 2,413 रन के साथ दाएं हाथ का बल्लेबाज पीएसएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है। पिछले सीजन के दौरान बाबर आजम के नेतृत्व में कराची किंग्स, पीएसएल के एक सत्र में नौ मैच हारने वाली पहली टीम बनी।