जिम्बाब्वे की मोस्ट ए अवेटेड क्रिकेट लीग जिम एफ्रो टी10 बहुत जल्द आने वाली है। इसके पहले संस्करण के लिए एक टीम की घोषणा हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की चैंपियन लाहौर कलंदर्स ने जिम एफ्रो टी10 में डरबन फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण कर लिया है और इसका नाम डरबन कलंदर्स रखा गया है। आपको बता दें कि डरबन कलंदर्स को टेक ओवर करने वाली लाहौर कलंदर्स पीएसएल 2023 की चैंपियन बनी थी।
20 जुलाई से शुरू होगी यह लीग
जिम एफ्रो टी10 जिम्बाब्वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट के पहले संस्करण का प्रतिनिधित्व करेगा। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें आपस में भिड़ेंगी। डरबन कलंदर्स के अलावा अन्य चार टीमें हरारे हरिकेंस, केपटाउन सैंप आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स और जॉबबर्ग लायंस होंगी। इस टूर्नामेंट का आगाज 20 जुलाई से होगा और 29 जुलाई को ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा। फाइनल समेत टूर्नामेंट के सभी मैच हरारे में आयोजित होंगे।
लाहौर कलंदर्स ने पीएसएल में जीते हैं दो खिताब
बता दें कि डरबन कलंदर्स फ्रेंचाइजी को पाकिस्तानी कारोबारी आतिफ नईम राणा और समीन नईम राणा के पास है। राणा ब्रदर्स के पास ही लाहौर कलंदर्स का स्वामित्व है। पीएसएल में लाहौर कलंदर्स ने दो खिताब जीते हैं। 2022 और 2023 के सीजन में लाहौर कलंदर्स चैंपियन रही थी। टीम ने दोनों ही संस्करणों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्होंने यह ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में अब फैंस को डरबन कलंदर्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
जिम एफ्रो टी10 निश्चित रूप से एक बहुत ही रोमांचक टूर्नामेंट होने जा रहा है। क्रिकेट का यह सबसे तेज फॉर्मेट है। डरबन कलंदर्स के मालिक और सीईओ समीन नईम राणा ने कहा, आखिरकार खेल और हम वहां प्रशंसकों के साथ जुड़ने और अपने लिए एक मजबूत प्रशंसक बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।