हसन अली को जब लगा कि कैच पकड़ने के बाद वह अपना संतुलन कायम नहीं रख पाएंगे और बाउंड्री पार कर जाएंगे तो उन्होंने जमीन पर गिरने से पहले गेंद को रॉसी वैन डेर डुसेन की ओर फेंका और एक शानदार कैच लपका। कराची किंग्स की पारी के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड के टॉम करन 19वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद को इरफान खान ने लॉन ऑन की ओर उठाकर मारा।

हसन अली अपने पीछे की ओर भागे और गेंद को अपने कब्जे में कर लिया, लेकिन तुरंत ही भांप गए कि वह रोप (सीमा रेखा) पर गिर पड़ेंगे। हसन अली से थोड़ी दूर रॉसी वैन डेर डूसेन खड़े थे। हसन ने होशियारी दिखाते हुए गेंद रॉसी की ओर से उछाल दी और साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

नीचे वीडियो में आप भी इस शानदार कैच को देख सकते हैं। इरफान का जब कैच पकड़ा गया उस समय वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 4 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए।

इमाद वसीम ने खेली कप्तानी पारी

रावलपिंडी के मैदान पर खेले गए इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी किया। कराची किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। उसकी ओर से इमाद वसीम सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए। शोएब मलिक 12 रन बनाकर आउट हुए। एडम रोसिंग्टन 16 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

आजम खान ने इस्लामाबाद की ओर से बनाए सबसे ज्यादा रन

इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से टॉम करन ने 2, जबकि रूमैन रईस, हसन अली और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से आजम खान ने नाबाद 72 रन बनाए।

आजम खान पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे हाइएस्ट स्कोरर बने

आजम खान ने 41 गेंद की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। आसिफ अली 2 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स हेल्स ने 16 गेंद में 34, रॉसी वैन डेर डूसेन ने 20 गेंद में 22 और फहीम अशरफ ने 32 गेंद में 41 रन की पारी खेली।

आजम खान पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। आजम खान ने अब तक 6 मैच में 60.50 के औसत से 242 रन हो गए हैं। पहले नंबर पर मोहम्मद रिजवान (358 रन) और इमाद वसीम (329 रन) दूसरे नंबर पर हैं।