सऊद शकील की अगुआई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के मौजूदा सीजन PSL 10 के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट का यह मतलब नहीं है कि उस्मान तारिक को गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है।

अभी गेंदबाजी करने की रहेगी छूट

पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक पीएसएल 2025 में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, फिर से रिपोर्ट किये जाने पर उन्हें गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया जाएगा। ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने रविवार 13 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक्शन की रिपोर्ट रेफरी से की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘रविवार शाम को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के स्पिनर उस्मान तारिक को ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया है।’

दोबारा रिपोर्ट होने पर लगेगा बैन

बयान में कहा गया है, ‘नियमानुसार, उस्मान भविष्य के मैचों में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं।’ बयान में पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर आने वाले खेलों में उनके गेंदबाजी एक्शन को फिर से रिपोर्ट किया जाता है तो उन्हें तब तक गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया जाएगा, जब तक कि मंजूरी नहीं मिल जाती। ऐसी स्थिति में, उस्मान तारिक को टेस्ट से गुजरना होगा और ICC से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स लैब से मंजूरी लेनी होगी।

PSL 2024 में भी हुई थी संदिग्ध एक्शन की रिपोर्ट

बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 9 के दौरान भी उस्मान तारिक की गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाई गई थी। उस्मान तारिक का वह पीएसएल का पहला सीजन था। पीएसएल 2024 में वह सबसे अपरंपरागत स्पिन गेंदबाजों में से एक के रूप में उभरे थे।

दाएं हाथ का यह स्पिनर जब अपनी गेंदबाजी की गति के करीब पहुंचता है तो लगभग पूरी तरह से रुक जाता है। इस घटनाक्रम से उस्मान तारिक की गेंदबाजी तकनीक की निष्पक्षता और वैधता पर सवाल उठ रहे हैं। अभी यह देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में स्थिति क्या होती है।

PSL 10 के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम

सऊद शकील (कप्तान), फहीम अशरफ, शोएब मलिक, फिन एलन, मार्क चैपमैन, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर, रिली रोसौव, अकील होसेन, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसीबुल्लाह खान, ख्वाजा मुहम्मद नफे, काइल जैमीसन, खुर्रम शहजाद, उस्मान तारिक, मोहम्मद जीशान, हसन नवाज, दानिश अजीज, कुसल मेंडिस, सीन एबॉट।