मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान ने लगातार चौथी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार को मुल्तान सुल्तान ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जालमी को सात विकेट से मात दी। मुल्तान सुल्तान साल 2021, 2022, 2023 और अब 2024 में भी फाइनल में पहुंची। 2021 में उसने पेशावर जालमी को हराकर पहली बार खिताब जीता था। वहीं 2022 और 2023 में उसे लाहौर कलंदर्स से फाइनल में हार मिली।

पेशावर जालमी ने बनाए 146 रन

मुल्तान सुल्तान ने लीग राउंड के अपने 10 में से सात मैच जीते थे। वह 14 अंकों के साथ टॉप पर थी। वहीं पेशावर जालमी के 10 मैचों में 13 अंक थे। दोनों टीमें गुरुवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने आईं। पेशावल जालमी पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 146 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोहलर-कैडमोर ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजों में क्रिस जॉर्डन और उसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए।

मुल्तान-सुल्तान ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया लक्ष्य

मुल्तान सुल्तान ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। यासिर खान ने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। वहीं उस्मान खान ने 28 गेंदों में 36 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद 8 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

बाबर आजम की फाइनल में जाने की उम्मीदें भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। टीम के पास अभी एक और मौका है। वह दूसरे क्वालिफायर में एलमिनिटर के विजेता से भिड़ेगी। शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामबाद यूनाइटेड का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से होगा। जो भी यह मैच जीतेगा दूसरे क्वालिफायर में पेशावर जालमी का सामना करेगा।