पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने सीजन का तीसरा मैच खेला। इस मुकाबले में उनकी टीम की टक्कर मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस से हुई। इस रोमांचक मैच में पेशावर जाल्मी को 5 रन से जीत मिली। मैच के दौरान पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम फैंस पर गुस्सा करते हुए कैमरे में कैद हो गए।
बाबर ने खोया आपा
दरअसल, बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में बाबर आजम डग आउट में बैठकर फैंस पर गुस्सा करते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर को देख फैंस ने पहले उन्हें चिढ़ाना शुरू किया जिसके बाद बाबर ने आपा खो दिया। वह पहले तो फैंस को घूरकर देखते रहे। उसके बाद उन्होंने बोतल उठाकर फैंस को मारने की धमकी दी और उनकी तरफ इशारा भी किया।
क्या कहा था फैंस ने बाबर को?
दरअसल, बाबर आजम को फैंस ने ‘जिम्बाबर-जिम्बाबर’ कहकर छेड़ा, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में फैंस की तरफ देखा। ‘जिम्बाबर’ कहने के पीछे की वजह यह है कि उन्होंने खेल के सभी फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 मैच खेले हैं और 57.75 की औसत से 693 रन बनाए हैं। फैंस का मानना है कि खराब फॉर्म से बाहर निकलने और कुछ रन बनाने के लिए बाबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक सीरीज की आवश्यकता होती है।
बाबर के लिए अच्छा नहीं रहा 2023
बता दें कि बाबर आजम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में बाबर के खराब फॉर्म की वजह से उन्होंने बाद में कप्तानी छोड़ दी थी। साल 2023 बाबर आजम के लिहाज से बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था। उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में रन नहीं निकले थे।