PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का 11वां लीग मैच मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। बेहद करीबी इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान को क्वेटा पर 13 रन से जीत मिली तो वहीं इस सीजन में रिजवान की कप्तानी में मुल्तान की टीम को 5 मैचों में चौथी जीत हासिल हुई और यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर 8 अंक के साथ मौजूद है। इस मुकाबले में मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए जबकि क्वेटा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बनाए और मुकाबला गंवा दिया।

रीजा और रिजवान ने खेली तेज पारी

मुल्तान सुल्तान ने पहली पारी में 180 रन का स्कोर कप्तान मो. रिजवान और रीजा हेंड्रिक्स की तेज पारी के दम पर खड़ा किया। टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान रिजवान और रीजा ने तेज अर्धशतक लगाया। रिजवान ने 42 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली जबकि रीजा ने खूब उनका साथ निभाया और 47 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा तैयर ताहिर ने भी 22 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली।

क्वेटा को जीत के लिए 181 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 167 रन तक ही पहुंच पाई। इस टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी ख्वाजा नफे ने खेली और उनके बल्ले से 36 रन निकले जबकि कप्तान रिली रोसोऊ ने 30 रन की पारी खेली। मुल्तान सुल्तान की गेंदबाजी इस मैच में काफी अच्छी रही और इस टीम की तरफ से क्वेटा के खिलाफ मो. अली और डेविड विले ने 3-3 सफलता अर्जित की। इनके अलावा आफताब इब्राहिम ने दो जबकि उसामा मीर को एक विकेट हासिल हुआ।