पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) के 22वें मुकाबले में मंगलवार को शोएब मलिक की टीम पेशावर जाल्मी ने सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 24 रनों से मात दी। वाहब रियाज की कप्तानी वाली इस टीम की ये चौथी जीत थी। इस मैच के दौरान क्वेटा के गेंदबाज सोहेल तनवीर और जाल्मी के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग के बीच चार साल पुराना विवाद ताजा होता दिखा।

दरअसल चार साल पुराना वाकिया भी पीएसएल का ही था जब 2018 में सोहेल तनवीर ने कटिंग का विकेट लेने के बाद एक आपत्तिजनक एक्शन किया था। वहीं 2022 के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 14 गेंदों पर 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान ही उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर के ऊपर दो छक्के एक के बाद एक लगाए और वही एक्शन किया जो 2018 में तनवीर ने किया था।

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए पेशावर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए थे। वरिष्ठ खिलाड़ी शोएब मलिक ने 41 गेंदों पर शानदार 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हुसैन तलात ने भी 33 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसके बाद अंत में बेन कटिंग के 1 चौके और छक्कों वाली पारी ने स्कोर को 180 पार पहुंचाया। आईपीएल मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी लियाम लिविंगस्टोन अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जेसन रॉय और विल स्मीड से काफी उम्मीदें थीं। रॉय महज 13 रन बनाकर आईपीएल ऑक्शन में धूम मचाने वाले हमवतन लियाम लिविंगस्टोन का शिकार बने। इसके बाद जेम्स विंस खाता भी नहीं खोल सके और उन्हें उस्मान कादिर ने वापस पवेलियन भेज दिया। सरफराज अहमद (25) ने कुछ हद तक स्मीड का साथ दिया लेकिन वह भी तलात का शिकार बने।

दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और सलामी बल्लेबाज स्मीड एक छोर संभाले रहे। स्मीड ने 60 गेंदों पर 99 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। क्वेटा ने 154 रन पर स्मीड के रूप में अपना छठा विकेट खोया था। पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। पेशावर के लिए उस्मान कादिर ने 3 और सलमान इरशाद ने दो विकेट झटके। लिविंगस्टोन, तलात और कप्तान रियाज को एक-एक सफलता मिली।

पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल?

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पेशावर जाल्मी की 8 मैचों में यह चौथी जीत थी। चार मैच हारने वाली इस टीम के 8 अंक हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। उससे ऊपर इस्लामाबाद यूनाइटेड के भी 8 अंक हैं लेकिन उसने एक मैच कम खेला है और नेट रन रेट उसका बेहतर है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की 8 मैचों में यह पांचवीं हार है और वह 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

कराची किंग्स का पूरे टूर्नामेंट में सबसे बुरा हाल रहा है। इस टीम ने 7 मैच खेले हैं और सातों गंवाए हैं। अभी तक यह टीम खाता नहीं खोल पाई है और तालिका में आखिरी यानी छठे स्थान पर है। मुल्तान सुल्तांस 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ टॉप पर हैं। वहीं लाहौर कलंदर्स ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और 10 पाइंट्स के साथ टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।