पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 का फाइनल 27 फरवरी 2022 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाना है।

इस मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुआई वाली मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की नजर जहां इतिहास रचने पर है। वहीं, शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाली लाहौर कलंदर्स के पास भी पहली बार चैंपियन बनने के सपने को सच करने का मौका है।

मुल्तान सुल्तांस पीएसएल 2021 की चैपियन है और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में अब तक कोई भी टीम लगातार दो बार चैंपियन नहीं बनी है। ऐसे में मोहम्मद रिजवान अपनी अगुआई में मुल्तान सुल्तांस को फाइनल जिताकर इस परंपरा को तोड़ सकते हैं।

वहीं, लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने पीएसएल 2020 का फाइनल खेला था, लेकिन तब कराची किंग्स ने उसके पहली बार चैंपियन बनने के सपने पर पानी फेर दिया था। शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुआई में लाहौर कलंदर्स को फिर अपना सपना सच करने का मौका मिला है।

फाइनल से पहले दोनों के बीच तीन मैच खेले गए। इनमें से एक क्वालिफायर था, जिसे मुल्तान सुल्तांस ने 28 रन से जीता था। क्वालिफायर से पहले हुए 2 लीग मुकाबलों में से एक में मुल्तान सुल्तांस, जबकि एक में लाहौर कलंदर्स ने बाजी मारी थी।

29 जनवरी 2022 को खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराया था। वह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। वहीं, 11 फरवरी 2022 को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 52 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों ही टीमों का फाइनल में पलड़ा बराबर ही लग रहा है।

पीएसएल 2022 के टॉप-5 रन स्कोरर

खिलाड़ीटीममैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
फखर जमानलाहौर कलंदर्स1258548.75154.35
मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तांस1153276.00126.97
शान मसूद मुल्तान सुल्तांस1145941.73138.67
शोएब मलिकपेशावर जाल्मी1140144.56137.33
एलेक्स हेल्स इस्लामाबाद यूनाइटेड0935544.38147.30

पीएसएल 2022 के टॉप-5 में से 3 विकेटटेकर्स मुल्तान सुल्तांस के हैं

खिलाड़ीटीममैचविकेटऔसत
शादाब खान इस्लामाबाद यूनाइटेड091910.89
शाहीन अफरीदीलाहौर कलंदर्स121721.47
इमरान ताहिरमुल्तान सुल्तांस111617.25
खुशदिल शाहमुल्तान सुल्तांस111612.31
खुशदिल शाहमुल्तान सुल्तांस121622.56

ये हैं पाकिस्तान सुपर लीग के चैंपियन

सालटीम
2016इस्लामाबाद यूनाइटेड
2017पेशावर जाल्मी
2018इस्लामाबाद यूनाइटेड
2019क्वेटा ग्लैडिएटर्स
2020कराची किंग्स
2021मुल्तान सुल्तांस