मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली मुल्तान सुल्तांस ने 23 फरवरी 2022 की रात लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के फाइनल में जगह बनाई। उसने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के क्वालिफायर में शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाली लाहौर कलंदर्स को 28 रन से हराया।

लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए फाइनल में पहुंचने की अब एक उम्मीद एलिमिनेटर 2 बची है। जहां 25 फरवरी को उसका मुकाबला पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई।

लाहौर कलंदर्स की ओर से ओपनर फखर जमान ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 गेंद में 63 रन की पारी खेली। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए, लेकिन दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के कारण वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। फखर जमान ने पीएसएल 2022 में अब तक 11 मैच में 53.09 के औसत से 584 रन हैं। वह पीएसएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

लाहौर कलंदर्स की ओर से फखर जमान (Fakhar Zaman) के अलावा कामरान गुलाम, हैरी ब्रूक और समित पटेल ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। कामरान ने 20, हैरी ने 13 और समित ने 11 रन की पारी खेली। मुल्तान सुल्तांस की ओर से शाहनवाज दानी (Shahnawaz Dahani) ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके।

शाहनवाज दानी प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। डेविड विले ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। आसिफ अफरीदी (Asif Afridi), रुम्मन रईस (Rumman Raees) और खुशदिल शाह (Khushdil Shah) भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले खराब शुरुआत के बावजूद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने आमेर अजमत और रिले रोसोव ( Rilee Rossouw) की मदद से टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। रिजवान 3 चौके की मदद से 51 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

आमेर अजमत (Aamer Azmat) ने 22 गेंद में 33 रन बनाए। उसने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए। रोसोव 42 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया।