पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के 7वें सीजन की ट्रॉफी पर शाहीन अफरीदी की अगुआई वाली लाहौर कलंदर्स ने कब्जा कर लिया है। फाइनल मुकाबले में लाहौर ने पॉइंट्स टेबल की टॉपर रही मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से मात दी। वहीं दूसरे नंबर पर रहकर खिताब जीतने के मामले में भी लाहौर कलंदर्स चौथी टीम बन गई है।

लाहौर कलंदर्स से पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स (2019), कराची किंग्स (2020) और मुल्तान सुल्तांस (2021) में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद चैंपियन बनी थी। लाहौर के लिए फाइनल मुकाबले में जीत के हीरो रहे मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) जिन्होंने पहले बल्ले से 46 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेलकर कमाल किया। इसके बाद गेंद से भी उन्होंने जलवा दिखाते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।

मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस के लिए खिताबी भिड़ंत दुर्भाग्यशाली रही और वह लगातार अपना दूसरा खिताब जीतने से चूक गए। इस सीजन में टीम को सिर्फ 11 मुकाबलों में से एक हार का सामना लीग स्टेज में करना पड़ा था। यह टीम शुरुआत से आखिरी तक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी रही थी। लेकिन दूसरे स्थान पर काबिज लाहौर ने मुल्तान का सपना तोड़ते हुए अपना पहला पीएसएल खिताब जीता।

इस मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद लाहौर की शुरुआत डगमगा गई थी। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने कुछ हद तक कामरान गुलाम (15) के साथ पारी को संभाला और 54 रन जोड़े। कामरान का विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रुक ने हफीज का साथ निभाया।

अंत में डेविड वीज (David Wiese) ने 1 चौका और तीन छक्कों की मदद से 8 गेंदों पर 28 रन ठोककर लाहौर का स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। ब्रुक ने भी 22 गेंदों पर 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हफीज ने अपनी 69 रन की पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की शुरुआत ठीक थी लेकिन 36 रन पर कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का पहला विकेट गिरने के बाद विकेटों की लाइन लग गई। देखते ही देखते 63 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद टिम डेविड (27) और खुशदिल शाह (32) ने कुछ हद तक पारी संभाली लेकिन ज्यादा देर वह भी नहीं टिक पाए।

मुल्तान की पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई और लाहौर कलंदर्स ने यह मुकाबला 42 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद हफीज और जमान खान को 2-2, हारिस रऊफ और डेविड वीज को एक-एक सफलता मिली।