PSL 2020: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में शनिवार यानी 29 फरवरी 2020 को दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव (Rilee Rossouw) ने टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के इस बाएं हाथ के ओपनर ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 42 गेंद पर शतक ठोक दिया और यह उपलब्धि हासिल की।
रोसौव ने हमवतन कैमरन डेलपोर्ट (Cameron Delport) का रिकॉर्ड तोड़ा। डेलपोर्ट ने पिछले साल इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 49 गेंदों में शतक बनाया था। रोसौव ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान की एक गेंद पर ‘MONSTER’ छक्का लगाया।
दरअसल, सोहेल खान की गेंद पर मारे गए छक्के के वीडियो को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके कैप्शन में उसने लिखा, ‘MONSTER, रोसौव ने सोहेल खान को जड़ा विशाल छक्का।’ जहां तक क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच की बात है तो यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया।
MONSTER
Huge six from Rossouw off Sohail Khan! #MSvQG #HBLPSLV pic.twitter.com/YBG1AAlpOe
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2020
मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 199 रन बनाए। मुल्तान की ओर से रोसौव के अलावा जेम्स विंस ने 6 चौके की मदद से 24 गेंद पर 29 रन बनाए। कप्तान शान मसूद ने भी इतने ही चौके के दम पर 32 गेंद पर 46 रन बनाए। रिले रोसौव 100 रन बनाकर नाबाद रहे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सोहेल खान, मोहम्मद हसनैन और बेन कटिंग ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। इस तरह मुल्तान सुल्तांस ने 30 रन से मैच जीत लिया। क्वेटा की ओर से शेन वाटसन हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 41 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। जेसन रॉय ने 27 गेंद पर 30 रन बनाए। मुल्तान की ओर से बिलाल भट्टी ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इमरान ताहिर ने 27 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
इस जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तांस अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। उसके 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के इतने ही मैच में 6 अंक हैं। उसने अब तक 3 मैच जीते हैं। पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के 4-4 अंक हैं। कराची किंग्स 2 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं लाहौर कलंदर्स का अब तक खाता नहीं खुला है।