PSL 2020 Cricket Score Streaming Online, MUL vs PES (Multan Sultans vs Peshawar Zalmi) Live Cricket Score Streaming Online: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में 26 फरवरी 2020 को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुल्तान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। उसके लिए रिले रॉसो ने नाबाद 49 और खुशदिल शाह ने नाबाद 43 रन बनाए। टूर्नामेंट में मुल्तान की ये दूसरी जीत है। इससे पहले मुल्तान ने लाहौर कलंदर को हराया था। वहीं, इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले मुल्तान सुल्तांस के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पेशावर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से हैदर अली हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 27 गेंद पर 47 रन बनाए। उनके अलावा कामरान अकमल (15 रन, 9 गेंद) और लियाम डॉसन (22 रन, 23 गेंद) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
मुल्तान के लिए सोहेल तनवीर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 3.3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा मोहम्मद इलियास और मोहम्मद इरफान भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। शाहिद अफरीदी और इमरान ताहिर के हिस्से 1-1 विकेट आया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। 6.1 ओवर में 47 रन के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रिले रॉसो और खुशदिल शाह ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 77 रन की साझेदारी की। रॉसो ने 42 गेंद की पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, खुशदिल ने 29 गेंद की पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। पेशावर के लिए वहाब रियाज ने 2 विकेट झटके। हसन अली और राहत अली को एक-एक सफलता मिली।
मुल्तान ने पेशावर को 6 विकेट से हरा दिया। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रिले रॉसो ने वहाब रियाज की गेंद पर एक रन लेकर मुल्तान को जीत दिलाई। रिले रॉसो 49 और खुशदिल शाह 43 रन बनाकर नाबाद रहे। मुल्तान की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है। वह पिछला मैच इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ हारा था। वहीं, पहले मैच में लाहौर कलंदर को हराया था।
रिले रॉसे और खुशदिल ने 14वें ओवर में 22 रन बनाए। मोहम्मद आमिर खान की गेंद पर खुशदिल ने एक चौका लगाया। वहीं, रॉसो ने दो चौके और एक छक्का लगाया।
मुल्तान ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बना लिए। खुशदिल 17 और रिले रॉसो 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जीत के लिए मुल्तान को 48 गेंद पर 37 रन चाहिए।
रिले रॉसे ने 9वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर लगातार दो चौके मारे। इसके साथ ही मुल्तान ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 68 रन बना लिए। रॉसो 30 और खुशदिल 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
खुशदिल ने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारा। उन्होंने शोएब मलिक की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए भेजा। मुल्तान ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 55 रन बना लिए।
मुल्तान की टीम ने 7 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट पर 49 रन बना लिए। खुशदिल शाह 1 रन और रिले रॉसो 21 रन बनाकर नाबाद हैं। मुल्तान को अभी यह मैच जीतने के लिए 75 रन और बनाने हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ 6 विकेट बचे हैं।
मोइन अली और जेम्स विंस के आउट होने के बाद शान मसूद और रेने रोसौव ने तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने 15 गेंद पर 21 रन जोड़े। हालांकि, 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर वहाब रियाज ने कप्तान शान मसूद को विकेट के पीछे कामरान अकमल के हाथों कैच करा दिया। इस समय टीम के खाते में 31 रन जुड़े थे।
दूसरे ओवर में मुल्तान के दूसरे ओपनर मोइन अली भी पवेलियन लौट गए। राहत अली की गेंद को उन्होंने शॉर्ट कवर की ओर खेला। वहां खड़े लियाम डॉसन ने उनका कैच पकड़ लिया। हालांकि, मैदानी अंपायरों को लगा कि कैच लेते वक्त डॉसन का हाथ जमीन को छू गया था इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर की मदद ली। थर्ड अंपायर ने सतर्क ऑबजर्रवेशन करने के बाद मोइन को आउट करार दिया।
124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर जेम्स विंस एक चौका लगाने के बाद पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए। हसन अली की गेंद पर आमिर खान ने उन्हें मिड-ऑन पर लपका।
पेशावर जाल्मी की टीम मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच में 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। उसके सभी खिलाड़ी 18.3 ओवर में 123 रन ही बना पाए। मुल्तान की ओर से सोहेल तनवीर सबसे सफल रहे। उन्होंने 3.3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद इलियास और मोहम्मद इरफान भी क्रमशः 23 और 31 रन देकर 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। शाहिद अफरीदी और इमरान ताहिर के हिस्से 1-1 विकेट आया।
16 ओवर का खेल हो चुका है। पेशावर के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। उसके खाते में अभी 113 रन ही जुड़े हैं। इस समय क्रीज पर हसन अली और मोहम्मद आमिर खान हैं। देखना है कि क्या पेशावर की टीम पूरे 20 ओवर खेल पाती है या नहीं?
पेशावर ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 85 रन बनाए। हैदर अली 25 गेंद पर 47 रन बनाए थे। वे अपने अर्धशतक से सिर्फ 3 रन ही दूर थे, लेकिन 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर सोहेल तनवीर ने उन्हें रोसौव के हाथों कैच करा दिया। हैदर की जगह वहाब रियाज ने क्रीज संभाली है।
लिविंगस्टोन और शोएब मलिक के आउट होने के बाद इस समय क्रीज पर हैदर अली और लियाम डॉसन हैं। हैदर तेज हाथ दिखा रहे हैं। वे अब तक 17 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बना चुके हैं।
कामरान अकमल को आउट हुए अब एक ओवर ही हुआ था कि उसके दो प्रमुख बल्लेबाज और पवेलियन लौट गए। मोहम्मद इलियास छठा ओवर लेकर आए। इलियास ने अपने ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर क्रमशः शोएब मलिक और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन की राह दिखाई। शोएब 4 गेंद पर 2 रन बना पाए। लिविंगस्टोन को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला।
बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे कामरान अकमल को सोहेल तनवीर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कामरान ने 3 चौके की मदद से 9 गेंद पर 15 रन बनाए। वे मिड विकेट पर खड़े जेम्स विंस के हाथों कैच आउट हुए।
मुल्तान की ओर से दूसरा ओवर मोहम्मद इलियास लेकर आए। इस ओवर में कामरान ने एक चौका मारा। इस ओवर से पेशावर ने 8 रन बनाए। दो ओवर के बाद पेशावर का स्कोर एक विकेट पर 16 रन था। कामरान ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भी चौका जड़ा।
बैंटन की जगह हैदर अली ने क्रीज संभाली है। बैंटन के जल्दी आउट होने के कारण कामरान अकमल की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया था। इस मैच में भी डैरेन सैमी उनसे इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।
पेशावर जाल्मी की ओर से टॉम बैंटन और कामरान अकमल ने पारी की शुरुआत की। मुल्तान सुल्तांस की ओर से पहला ओवर मोहम्मद इरफान लेकर आए। इरफान ने अपनी पांचवीं गेंद पर ही टॉम बैंटन को पवेलियन की राह दिखा दी। बैंटन 4 रन ही बना पाए।
मुल्तान सुल्तांस : शान मसूद (कप्तान), शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, रेले रोसौव, जेम्स विंस, रेले रोसौव, मोइन अली, इमरान ताहिर, खुशदिल शाह, जीशान अशरफ (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इलियास।
पेशावर जाल्मी : डैरेन सैमी (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, वहाब रियाज, लियाम डॉसन, राहत अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैदर अली, टॉम बैंटन, हसन अली, मोहम्मद आमिर खान।