PSL 2020 8th Match Score, MUL vs PES Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Cricket Score: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2020 का 8वां मुकाबला बुधवार यानी 26 फरवरी को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जालमी के बीच खेला जा रहा है। मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दोनों ही टीमें इस मैच में बिना बदलाव के साथ उतरी हैं। पीएसएल में 24 और 25 फरवरी को कोई मैच नहीं खेले गए थे।
दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने आखिरी मैच 22 फरवरी को खेले थे। तब पेशावर ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं, मुल्तान को इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
पेशावर की ओर से कामरान अकमल में शानदार शतक लगाया था। पीएसएल के इतिहास में यह उनका तीसरा शतक था। वहीं, मुल्तान का इस्लामाबाद के खिलाफ प्रदर्शन औसत रहा था। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
मुल्तान सुल्तांस : शान मसूद (कप्तान), शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, रेले रोसौव, जेम्स विंस, रेले रोसौव, मोइन अली, इमरान ताहिर, खुशदिल शाह, जीशान अशरफ (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इलियास।
पेशावर जाल्मी : डैरेन सैमी (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, वहाब रियाज, लियाम डॉसन, राहत अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैदर अली, टॉम बैंटन, हसन अली, मोहम्मद आमिर खान।
पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें मैच में कौन टीम किस पर बाजी मारती है, यह जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://www.jansatta.com/khel/psl-2020-mul-vs-pes-multan-sultans-vs-peshawar-zalmi-live-cricket-score-streaming-online-today-match-pakistan-super-league-live-multan-cricket-stadium-multan/1331292/
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। इसके टॉस का समय 7:00 बजे है। टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान यानी डैरेन सैमी और शान मसूद अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे।
मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ आखिरी बार 6 मार्च 2018 को जीत हासिल की थी। तब उसने दुबई के मैदान पर पेशावर को 7 विकेट से हराया था। हालांकि, तब मुल्तान की कमान सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक के हाथों में थी।
मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच पिछले 4 मुकाबलों की बात करें तो दोनों को पलड़ा बराबर है। दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। हालांकि, मुल्तान ने पेशावर के खिलाफ पिछले 2 साल से जीत हासिल नहीं की है।
पेशावर जाल्मी इस समय अंक तालिका में 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर इस्लामाबाद यूनाइटेड है। उसके 3 मैच में 4 अंक हैं। पेशावर यदि इस मैच में मुल्तान को हरा देता है तो नेट रनरेट के आधार पर उसके टॉप पर पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।
कामरान अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग बहुत रास आती है। उनका पीएसएल में अब तक का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उन्होंने अपने पिछले मैच में शतक जड़ा था। पेशावर के कप्तान डैरेन सैमी उनसे इस मैच में वैसी ही बेहतरीन पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।