पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का पांचवां मैच आज यानी 22 फरवरी 2020 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें इस मैच में 4-4 ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी हैं।
PSL 2020 Live Score, Islamabad United vs Multan Sultans Live Score Streaming:
मुल्तान सुल्तांस टू्र्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुका है। उसने 21 फरवरी को लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराया था। वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड को उद्घाटन मैच में हार झेलनी पड़ी थी। उसके खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
मुल्तान सुल्तांस : शान मसूद (कप्तान), इमरान ताहिर, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, मोइन अली, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान, रिले रोसौव, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, जीशान अशरफ।
इस्लामाबाद यूनाइटेड : शादाब खान (कप्तान), आकिफ जावेद, अमद बट, आसिफ अली, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, डेविड मलान, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद मूसा।
स्पिनरों को पिच से अच्छी मदद मिलेगी, इसलिए बल्लेबाजों को उनका सामना करने में मुश्किल होगी। दूसरी ओर, तेज गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी क्योंकि उन्हें इस पिच से ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। वहीं, कराची के नेशनल स्टेडियम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच चल रहा है। उस मैच में कामरान अकमल अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वे 45 गेंद पर 93 रन बनाकर खेल रहे हैं।