PSL 2019 Multan Sultans v Quetta Gladiators: पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में आज शारजाह में खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तान को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने हरा दिया है। मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 161 रनों का टारगेट दिया था। मुल्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। क्वेटा ने 18.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मुल्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पीएसल के चौथे सीजन का ये 8वां मुकाबला था। दोनों ही टीमों ने इस सीजन का आगाज जीत से किया था। लेकिन आखिरी मुकाबले में भी मुल्तान को हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले मुल्तान सुल्तान से मिले 161 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 5 ओवर में रन बना लिए थे। ओपनिंग के लिए शेन वॉटसन और अहसान अली उतरे हैं। दोनों ने ही टीम को तेज शुरूआत दी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: शेन वॉटसन, अहसान अली, रिले रोसौव, उमर अकमल, ड्वेन स्मिथ, सफराज अहमद, मोहम्मद नवाज, घुइलम मुदितर, सोहेल तनवीर, मोहम्मद इरफान जूनियर, फवाद अहमद।
मुल्तान सुल्तान: शान मसूद, जेम्स विंस, लॉरी इवांस, शोएब मलिक, डैन क्रिस्चियन, आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, शकील अंसार, नौमान अली, शफीक, मोहम्मद इरफान