पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पाकिस्तान सुपर लीग की क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के कोच मोईन खान पीएसएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों के रवैये से बुरी तरह नाराज हैं। मोईन खान का मानना है कि विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में दोहरे मापदंड अपना रहे हैं। मोईन खान ने कहा कि एक तरफ तो ये खिलाड़ी पाकिस्तान में क्रिकेट दोबारा से शुरु करने की हिमायत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ये खिलाड़ी पाकिस्तान में होने वाले पीएसएल के मैचों में खेलने से इंकार करते हैं। मोईन का इशारा खासतौर पर इंग्लैण्ड के खिलाड़ी केविन पीटरसन और इयान मॉर्गन की तरफ था। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग के पाकिस्तान में होने वाले मैचों का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।

गौरतलब है कि विदेशी खिलाड़ियों के इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ही होगी। शायद यही वजह है कि मोईन खान इन खिलाड़ियों से इस कदर नाराज हैं कि वह भविष्य में इन खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलने के लिए बुलाने के ही खिलाफ हैं। मोईन ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई चाहते ही नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि पीएसएल के पिछले सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल मैच में विदेशी खिलाड़ियों के ना खेलने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन का फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया था। बता दें कि पीएसएल के अधिकतर मैच दुबई, शारजहां में हो रहे हैं, वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मैच लाहौर और कराची में खेले जाएंगे।

मोईन खान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी गुस्से में दिखाई दिए। मोईन ने कहा कि जब सईद अजमल और मोहम्मद हफीज का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था तो उन्हें तुरंत गेंदबाजी से रोक दिया गया था। लेकिन सुनील नारायण के मामले में संदिग्ध एक्शन की रिपोर्ट करने के बावजूद जब तक उसके खिलाफ कारवाई हुई, वह लीग के अधिकतर मैच खेल चुका था। बता दें कि सुनील नारायण भी पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं।