रविवार (25 मार्च) को फाइनल मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जालमी के बीच खेला गया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने पेशावर को 3 विकेट से हराकर यह मैच जीता। फईम अशरफ ने 17वें ओवर में शानदार छक्का जड़कर यह मैच अपनी टीम की झोली में डाला। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करेत हुए पेशावर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। पेशावर की ओर से पिछले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले कामरान अकमल इस मैच में महज 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मोहम्मद हफीज (8) भी कुछ खास नहीं कर सके। उनके बाद क्रिस जॉर्डन (36) और लियाम डावसन (33) ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से शादाब खान ने सर्वाधिक 3, जबकि समित पटेल-हुसैन तलत ने 2-2 शिकार किए। इनके अलावा मोहम्मद शमी और फहीम अंसारी को 1-1 सफलता हाथ लगी।
बता दें कि दोनों ही टीमें एक-एक बार इस खिताब को पहले भी अपने नाम कर चुकी हैं। पेशावर ने पहले एलिमिनेटर में क्वेटा को रोमांचक मैच में 1 रन से हराया, जबकि एलिमिनेटर-2 में कराची को 13 रन से मात दी थी। फैंस को उम्मीद है कि ऐसे ही प्रदर्शन को टीम फाइनल में भी जारी रखेगी।
PSL 2018 Final Highlights:
-इस्लामाबाद को जीत के लिए 149 रन की दरकार है।
-मैच का 10वां ओवर शादाब खान के हाथों में। पहली गेंद पर सिंगल। अगली बॉल पर जॉर्डन ने छक्का जड़ा। तीसरी बॉल पर एक रन के लिए दौड़। अगली गेंद पर कोई रन नहीं। इस ओवर से कुल 11 रन। पेशावर- 73/3 (10)
–पेशावर ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। क्रिस जॉर्डन 9, जबकि लियाम डावसन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम 6.14 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है। पेशावर – 43/3 (7)
-पेशावर को 4.1 ओवर में दूसरा झटका लगा। हफीज (8) समित के हाथों उनके ही ओवर में कैच आउट। दूसरी और चौथी बॉल पर बाउंड्री। पेशावर ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं।
–समित पटेल के दूसरे ओवर की शुरुआत फ्लेचर ने लगातार दो चौकों के साथ की। तीसरी बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर कामरान अकमल (1) पगबाधा आउट। पेशावर को इसी के साथ पहला झटका लगा। पेशावर- 26/1 (4)
-पेशावर की ओर से कामरान अकमल और आंद्रे फ्लेचर पहले बल्लेबाजी के लिए उतर गए हैं। पहला ओवर समित पटेल के हाथों में। इससे महज 1 ही रन पेशावर को हासिल हुआ। पेशावर- 1/0 (1)
–पेशावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुकाबला 15 मिनट में शुरू होने जा रहा है। इस्लामाबाद की ओर से एलेक्स हेल्स इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
-निर्धारित समय से 1 घंटे बाद भी टॉस नहीं हो सका है। पिछला मैच बारिश की वजह से डेढ़ घंटे बाद शुरू हो सका था। फैंस कुछ हद तक मायूस नजर आ रहे हैं लेकिन सभी को मुकाबला जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
-टॉस कुछ देरी से होगा। फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। पेशावर इस मैच में बेहद आत्विश्वास से उतरेगी। उसकी ओर से एलिमिनेटर-2 में अकमल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
