प्रोफेशनल बॉक्सर जैक पॉल को जितना उनके यूट्यूब वीडियो और फाइट्स के लिए जाना जाता है उतनी ही लोकप्रिय उनकी लवस्टोरी भी है। जैक पॉल का नाम काफी समय तक एक्ट्रेस एलिसन वॉलेट से जोड़ा गया लेकिन बाद में वॉलेट जैक पॉल के बड़े भाई लोगन को डेट करने लगी। लोगन भी प्रोफेशनल बॉक्सर हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस ट्राइएंगल को समझने की कोशिश में लगे हुए हैं।

एलिसन के बॉयफ्रेंड नहीं बने जैक

एलिसन का कहना है कि उन्होंने कभी जैक पॉल को ऑफिशियली डेट नहीं किया। वह एक साथ रहते थे लेकिन रिश्ते में नहीं थे। वह काफी समय तक जैक के पीछे रही क्योंकि वह चाहती थी कि जैक उनके बॉयफ्रेंड बनें। एलिसन ने दावा किया कि उन्होंने जैक को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा कभी नहीं कर पाईं। जैक उनकी भावनाओं को समझ नहीं सके।

लोगन को डेट करने लगी थी एलिसन

जैक ने एलिसन पर आरोप लगाया था कि वह उनके बड़े भाई लोगन को डेट कर रही थी और उन्होंने धोखा दिया। इस धोखे से पहले तक वह एलिसन से काफी प्यार करते थे। एलिसन इस बात से सहमत नहीं है। उनका कहना है कि जब वह दोनों डेट नहीं कर रहे थे तो धोखा देने की बात कहीं नहीं आती थी। वह लोगन से मिली और दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई जिसके बाद वह उनके साथ चली गईं।

जैक को मिला नया प्यार

एलिसन के मुताबिक दोनों भाई ने उन्हें इस खेल में एक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया। एलिसन दोनों भाई से अलग हो चुकी हैं। वहीं जेक पॉल इन दिनों स्केटिंग सुपरस्टार जुट्टा लीरडम को डेट कर रहे हैं। उन्होंने इस साल अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। जैक ने महज साढ़े तीन साल में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपने लिए बड़ा नाम बना लिया है। वह अपने भाई से भी नाराज नहीं है और दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते हैं।