वीवो प्रो-कबड्डी लीग की पांचवें सीजन में शामिल हुई चार नई टीमों में से एक हरियाणा स्टीलर्स के कोच रणबीर सिंह खोक्कर का मानना है कि इस सीजन हरियाणा में शामिल नए युवा खिलाड़ी उनकी टीम को आगे ले जाने में अहम किरदार निभाएंगे। रणबीर ने कहा कि विकास खंडोला, नीरज और प्रमोद नरवाल जैसे युवा खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं और कोच के तौर पर उन्हें जब भी मौका मिलेगा, वे इन युवा खिलाड़ियों को मैट पर उतारने का प्रयास करेंगे।
यू-मुंबा के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले मैच में भले ही हरियाणा को एक अंक से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उसे इस एक अंक के अंतर से दर्शा दिया कि वह अन्य 11 टीमों के लिए खिताबी जीत को आसान नहीं बनने देगी।
हरियाणा के लिए विकास ने यू-मुंबा के खिलाफ 16 रेडों में छह अंक हासिल किए थे। युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से खुश रणबीर ने कहा कि ये खिलाड़ी इस अभियान में टीम के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे।
कोच रणबीर ने कहा, “युवा खिलाड़ी इस सीजन में टीम को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। विकास, नीरज और प्रमोद सभी युवा और विकास करने वाले खिलाड़ी हैं। मेरी योजना जितना मुझसे हो सके उतना उन्हें मैट पर उतरने का मौका देने की है और यह अगले माह जरूर संभव होगा।”
बता दें कि जोन-ए में खेल रहे हरियाणा स्टीलर्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दबंग दिल्ली 2 में से 1 मैच हारकर इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर है।