Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेले गए मुकाबले में जयपुर ने 3 प्वाइंट से जीत दर्ज कर ली। उलटफेर से भरे मैच में हरियाणा ने 33 प्वाइंट्स अर्जित किए, वहीं जयपुर के खाते में 36 प्वाइंट रहे। इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स से हरियाणा स्टीलर्स की यह पहली हार है।

हरियाणा के लिए नवीन ने 17 अंक लिए। उनके अलावा हरियाणा का कोई और खिलाड़ी अंक लेने के मामले में दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। नवीन ने इन 17 में चार बोनस अंक लिए तो वहीं 11 रेड अंक हासिल किए जबकि दो अंक टैकल से आए। हरियाणा ने रेड से 22 अंक लिए जो जयुपर के बराबर थे, लेकिन टैकल में वह जयपुर से पीछे रह गई। जयपुर ने टैकल से 11 तो हरियाणा ने सात अंक लिए। जयपुर ने हरियाणा को एक बार ऑल आउट करते हुए दो अंक हासिल किए जबकि मेजबान टीम मेहमानों को एक भी बार ऑल आउट नहीं कर पाई।

हरियाणा ने चार तो वहीं जयपुर ने एक अतिरिक्त अंक अपने खाते में डाले। मुकाबला शुरू से ही रोमांचक था। हरियाणा 4-1 से आगे थी लेकिन सात मिनट में जयपुर ने स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया था। यहां से कभी एक टीम आगे होती तो कभी दूसरी टीम। हाफ टाइम तक स्कोर 12-12 से बराबर था। दूसरे हाफ में जयपुर ने 15-13 से बढ़त ले ली थी। यहां से हरियाणा कभी मैच में वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई।

वहीं एक अन्य मैच में बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में तेलुगू टाइटंस को 30-25 से हरा दिया। वहीं टाइटंस के लिए कप्तान राहुल चौधरी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। निलेश सालुंके ने छह और डिफेंडर अबोजर मिघानी ने पांच अंक लिए। टाइंटस ने रेड से 10 अंक लिए तो वहीं टैकल से 13 अंक लिए। वह बंगाल को पूरे मैच में एक भी बार ऑल आउट नहीं कर पाई। टाइंटस ने दो अतिरिक्त अंक भी अपनी झोली में डाले।

मैच की शुरुआत में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं। स्कोर 4-4 था। यहां से टाइटंस ने बढ़त ली और पहले हाफ का अंत 14-12 के स्कोर के साथ किया। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी वह किसी तरह अपनी बढ़त को बनाए रखे हुए थी, लेकिन 28वें मिनट में मनिंदर की सफल रेड ने कहानी बदल दी। मनिंदर ने इस रेड से चार अंक लेकर बंगाल को 19-17 से आगे कर दिया। यहां से बंगाल की टीम अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए मैच जीत ले गई।

वीवो प्रो-कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।

Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs Telugu Titans

Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming Online, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi updates : 

-बंगाल की इस जीत में मनिंदर सिंह ने अहम रोल निभाया। उन्होंने कुल 11 अंक हासिल किए।

-मैच की शुरुआत में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं। स्कोर 4-4 था। यहां से टाइटंस ने बढ़त ली और पहले हाफ का अंत 14-12 के स्कोर के साथ किया। 

-सुरजीत सिंह के सामने तेलुगु टाइटंस से निपटने की बड़ी चुनौती होगी। तेलुगु टीम के लिए राहुल चौधरी लगातार शानदार फॉर्म में हैं। बंगाल वॉरियर्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो अच्छी की, अब उन्हें इस आगे तक बरकरार रखने की चुनौती होगी।

-बंगाल वॉरियर्स: सुरजीत सिंह (कप्तान), महेश गौड़, मनिंदर सिंह, रण सिंह, श्रीकांत तेवतिया, जैंग कुन ली और विजिन थंगादुरई।

-तेलुगु की टीम को पहले मेच में शानदार जीत हासिल करने के बाद आज बंगाल को हराना चाहेगी। तेलुगु की टीम टूर्नामेंट में अब तक सबसे सफलों टीमों में से एक रही है।