Pro Kabaddi 2023-24, Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 41-25 से मात दी। तमिल थलाइवाज ने यहां शानदार डिफेंस दिखाया जिसके सामने पटना के रेडर्स कुछ खास कर नहीं सके। तमिल थलाइवाज 13 मैचों में चार जीत के साथ अंकतालिका में 11वें से 10वें स्थान पर पहुंच गई है। थलाइवाज को इस जीत की बहुत जरूरत थी। पिछले मैच में उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने मात दी। वहीं पटना पाइरेट्स ने जो 13 मैच खेले हैं उसमें से अब उसके नाम सात हार हैं।

Live Updates

Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: पटना पाइरेट्स के खिलाफ तमिल थलाइवाज ने हासिल की बड़ी जीत।

21:12 (IST) 16 Jan 2024
Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: तमिल थलाइवाज ने 41-25 से जीता मैच

तमिल थलाइवाज ने पटना पाइटे्स को 41-25 से मात दी। तमिल थलाइवाज का खेला एकदम अलग अंदाज में दिखाई दिए। थलाइवाज के डिफेंस ने आज परिणाम पर काफी असर डाला। टैकल से इस टीम को 11 अंक मिले जबकि पटना को केवल पांच ही अंक हासिल हो सके। तमिल थलाइवाज ने पटना को एक बार फिर ऑलआउट किया। इस जीत के साथ तमिल थलाइवाज अब 10वें स्थान पर पहुंच गई है।

20:43 (IST) 16 Jan 2024
Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: पहले हाफ में तमिल थलाइवाज आगे

पटना पारेट्स पहले हाफ में 11-20 से पीछे चल रही है। रेड के मामले में दोनों टीमें बराबर रहीं और 8-8 अंक हासिल किए। हालांकि तमिल थलाइवाज डिफेंस के मामले काफी आगे रहा। उन्होंने 10 टैकल अंक हासिल किए जबकि पटना के नाम तीन ही टैकल पॉइंट थे।

20:04 (IST) 16 Jan 2024
Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: पटना का सामना तमिल थलाइवाज से

प्रो कबड्डी में आज एक ही मैच खेला जाएगा जो कि पटना पाइटे्स और तमिल थलाइवाज के बीच है। दोनों 13 बार आमने-सामने आए हैं जिसमें सात बार पटना पाइरेट्स की टीम को सात बार जीत मिली है। तमिल ने तीन मैच जीते और तीन मैच टाई रहे। थलाइवाज ने टॉस जीता है पटना पहले रेड करेगी।

प्रो कबड्डी लीग के जयपुर लेग में आज एक ही मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच है। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है अंकतालिका की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है। तमिल थलाइवाज 9 मैच हारी है वहीं पटना को छह में हार मिली।