Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के 7वें दिन यानी 28 दिसंबर को दो मुकाबले हुए। पहले मुकाबले पटना पायरेट्स ने पुणेरी पलटन को 38-26 से हराया। दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस 39-37 से हराया।
दोनों मैच बेंगलुरु के शेर्टन ग्राउंड में व्हाइटफील्ड पर खेले गए। मीतू और रोहित गूलिया के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने करीबी मुकाबले में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहा।
सचिन ने पटना पायरेट्स की ओर से सुपर 10 (10 अंक) बनाया। टीम की सुनील (चार अंक), मोहम्मदरेजा चियानेह (तीन अंक) और सजिन सी (तीन अंक) की डिफेंस तिकड़ी ने उनका अच्छा साथ दिया। युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अच्छे रेडर की कमी पुणेरी पल्टन के लिए चिंता की बात है जिसे तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
PKL 2021-22 8th Day Live Updates: यहां देखिए 8वें दिन के मुकाबलों का लाइव स्कोर अपडेट
सभी की नजरें पुणेरी पलटन के स्टार राहुल चौधरी पर थीं, लेकिन कोच अनूप कुमार ने पहले हॉफ में ही उनकी जगह युवा मोहित गोयत को उतार दिया। पटना की टीम पर मध्यांतर से छह मिनट पहले ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन सचिन ने सुपर टैकल के साथ टीम को लय प्रदान की। पटना की टीम मध्यांतर तक स्कोर 14-14 करने में सफल रही। दूसरे हॉफ में पटना की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
दिन के दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने अच्छी शुरुआत की थी। टीम एक समय 3 अंक से आगे थी। फिर स्कोर 5-5 से बराबर हो गया। इसके बाद हरियाणा की टीम 10-6 की बढ़त बनाने में कामयाब हो गई। इस बीच तेलुगु टाइंटस की टीम ऑलआउट हो गई। हरियाणा स्टीलर्स को 17-12 की बड़ी बढ़त मिल गई। इसके बाद स्कोर 22-15 हो गया। पहला हॉफ खत्म होने के बाद हरियाणा के 4 अंक की बढ़त थी। स्कोर 23-19 था।
दूसरे हॉफ में भी हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार खेल जारी रखा। पहले 10 मिनट में टीम ने 11 अंक बना लिए थे। 30 मिनट के बाद स्कोर हरियाणा के पक्ष में 34-25 से था। 35 मिनट के बाद भी टीम के पास 9 अंक की बढ़त थी। हालांकि, इसके बाद टाइटंस ने वापसी की कोशिश की और अंतर को 6 अंक का कर दिया। अंत में हरियाणा ने यह मुकाबला 39-37 से अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से मीतू ने सबसे अधिक 12 अंक बनाए।
प्रो-कबड्डी लीग के दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस को 2 अंक से हराया। हरियाणा ने यह मुकाबला 39-37 से जीता। हरियाणा की इस सीजन यह पहली जीत है। वहीं, तेलुगु टाइटंस को 3 मैच में अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।
प्रो-कबड्डी लीग के दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। 35 मिनट का खेल खत्म होने पर हरियाणा 37-28 से आगे है। अब सिर्फ 5 मिनट का खेल बाकी है।
हरियाणा स्टीलर्स के मीतू ने प्रो-कबड्डी लीग में अपने तीसरे ही मुकाबले में सुपर 10 पूरा किया। इस समय 33 मिनट का खेल खत्म होने के बाद स्कोर हरियाणा के पक्ष में 37-28 है।
प्रो-कबड्डी लीग के दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। 30 मिनट का खेल खत्म होने पर स्कोर हरियाणा तेलुगु के खिलाफ 34-25 से आगे है।
प्रो-कबड्डी लीग के दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। टीम ने दूसरे हॉफ में भी अच्छी शुरुआत की है। 25 मिनट का खेल खत्म होने पर हरियाणा 30-21 से आगे है।
पहले हॉफ में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइंट्स को एक बार ऑलआउट किया। उसने 4 पॉइंट की बढ़त के साथ पहला हॉफ खत्म किया। पहले हॉफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स का स्कोर 23 और तेलुगु टाइटंस का 19 था।
अगले 5 मिनट में हरियाणा ने वापसी की। उसने एक समय 10-6 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, 11वें मिनट में तेलुगु ने वापसी की और लीड घटकर 3 अंक की रह गई। इस समय स्कोर हरियाणा के पक्ष में 13-10 है।
प्रो-कबड्डी लीग में का दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। पहले 5 मिनट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर है। दोनों के बीच अच्छी भिड़ंत चल रही है।
पटना पायरेट्स ने पुणेरी पलटन को 38-26 हराया। हॉफ टाइम तक स्कोर 14-14 से बराबर था। इसके बाद पटना ने अपनी बढ़त बनाए रखी और 12 अंक से जीत हासिल करने में सफल रही। पटना के सचिन ने सुपर 10 बनाया।
पुणेरी पलटन ने मोनू गोयत की रेड पर सुपर टैकल लिया। इस समय पटना पाइरेट्स का स्कोर 35 है। पुणेरी पलटन के 24 अंक हैं।
दूसरे हॉफ में पुणेरी पलटन दूसरी बार ऑलआउट हुई है। इससे पटना पाइरेट्स की लीड 10 अंक से ज्यादा की हो गई है। इस समय पटना पाइरेट्स के 34 और पुणेरी पलटन के 21 अंक हैं।
दूसरे हॉफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है। इस समय पटना पाइरेट्स के 24 अंक हैं, जबकि पुणेरी पलटन के 20 अंक हैं। पिछले 5 मिनट में दोनों टीमें डू और डाई रेड में ही अंक बना पाईं हैं।
पटना के मोनू गोयत की रेड पर पुणेरी पलटन ने सुपर टैकल लिया। इससे पुणेरी पलटन को 2 अंक मिले। इससे दोनों के बीच अंक का अंतर सिर्फ 3 का रह गया है। इस समय पटना पाइरटे्स के 22 और पुणेरी पलटन के 19 अंक हैं।
पटना पाइरेट्स का दूसरे हॉफ में शानदार प्रदर्शन का जारी है। उसने पुणेरी पलटन के खिलाफ 7 अंक की बढ़त बना ली है। इस समय स्कोर पटना के पक्ष में 22-15 है।
पुणेरी पलटन की बड़ी बढ़त को पटना पाइरेट्स ने कम कर दिया। पहले हॉफ (20 मिनट) के बाद स्कोर 14-14 से बराबर है।
अब पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन की बराबरी कर ली है। इस समय दोनों टीमें 14-14 से बराबर हैं।
अब पुणेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 3 अंक की बढ़त बना ली है। इस समय उसके 10 अंक हैं। पटना पाइरटे्स के 7 अंक हैं।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला चल रहा है। पटना पायरेट्स ने पहला अंक बनाया, लेकिन इसके बाद पुणेरी पलटन ने शानदार वापसी की और लगातार 3 अंक हासिल किए। हालांकि इसके बाद पटना ने वापसी की और स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया।