Tamil ThalaivasPro Kabaddi Team 2019 Players List, Squad, Match Schedule: प्रो कबड्डी लीग के 5वें सीजन में 4 टीमों ने डेब्यू किया। तमिल थलाइवाज उन में से एक टीम है। इस टीम के मुख्य मालिक उद्योगपति निम्मगड्डा प्रसाद और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। इनके अलावा अभिनेता अल्लू अर्जुन, राम चरण और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद टीम के सह-मालिक हैं। वहीं अभिनेता विजय सेतुपति टीम के ब्रांड एंबेसडर हैं। यह टीम कबड्डी के लिए प्रसिद्ध चेन्नई शहर का प्रतिनिधित्व करती है। इसके बावजूद पिछले दोनों सीज़न में ये अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही। तमिल थलाइवाज की टीम ने अपने प्रदर्शन के कारण अपने फैंस को बेहद निराश किया है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के होने के बावजूद भी उनके अनुभव का फायदा नहीं मिल सका है।
इस सीज़न टीम ने नीलामी में टीम ने राहुल चौधरी को ऊंची बोली लगाकर 94 लाख रुपये में खरीदा है। वहीं मोहित छिल्लर को भी टीम ने 45 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। मंजीत छिल्लर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो मैट पर कहीं भी खेल सकते हैं। एक प्रमुख ऑल-राउंडर के रूप में जाने जाने वाले मंजीत छिल्लर ने काफी दिनों तक अपने रक्षात्मक कौशल पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है।
टीम –
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।